पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज लगातार चौथा केंद्रीय बजट पेश करेंगी. केंद्रीय बजट से पहले बिहार में एक तरफ जहां जदयू लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहा है. दूसरी तरफ बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भी बजट से पहले ये उम्मीद जताई है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा (RJD Demands Bihar to get Special Status) और बिहार के लिए कई ऐसी घोषणाएं होंगी जिससे बेरोजगारी और अन्य समस्याएं दूर होंगी.
ये भी पढ़ें-बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षा शुरू, जानिए कब तक चलेंगी परीक्षाएं
'बिहार को लंबे समय से विशेष राज्य के दर्जे की मांग हो रही है. जदयू लगातार इस मांग को उठा रहा है लेकिन डबल इंजन सरकार होने के बावजूद केंद्र सरकार बिहार को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. नीति आयोग की रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट है कि बिहार हर मामले में फिसड्डी है. फिर भी केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रही है. हमें केंद्रीय बजट से उम्मीद है कि इस बार कम से कम विशेष राज्य का दर्जा मिले और बिहार के लिए ऐसी घोषणाएं हो जिन से तमाम मांगों पर बिहार आगे बढ़ सके.'- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रदेश प्रवक्ता