पटना:आरजेडी (RJD) की 5 सदस्यीय टीम ने उपचुनाव (By-elections) को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है. इनलोगों ने शिकायत की है कि कुशेश्वरस्थान में बिना नोटिफिकेशन के एक अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में एमएलसी सुनील कुमार सिंह, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, बल्ली यादव और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने फोड़ा 'रिकॉर्डिंग बम', बोले- नीतीश क्या बात करते हैं... सब है मेरे पास लेकिन..
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पुलिस प्रशासन को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोलाते हुए कहा कि उप चुनाव में पुलिस जेडीयू के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक एक महीना पहले पुलिसकर्मियों को बिरौल से कुशेश्वरस्थान के बगहा में ट्रांसफर कर दिया गया है. आरजेडी ने इस बारे में बीते 23 अक्टूबर को चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी.
तेजस्वी ने कहा कि बिना किसी नोटिफिकेशन के दिलीप कुमार झा को दरभंगा प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा कर नीतीश कुमार कौन सा खेल खेलना चाहते हैं? तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे डरे हुए हैं. तेजस्वी ने केंद्रीय पुलिस फोर्स की सुरक्षा में चुनाव कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर BJP का पलटवार, उपचुनाव में हार देखकर हताशा में झूठा आरोप लगा रहे नेता प्रतिपक्ष
इसे लेकर चुनाव आयोग ने दरभंगा प्रशासन से जवाब भी मांगा है लेकिन बावजूद इसके जिला प्रशासन ने दिलीप कुमार झा को 25 बूथ की जिम्मेदारी दे दी है. तेजस्वी ने कहा कि बिना किसी नोटिफिकेशन के दिलीप कुमार झा को दरभंगा प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा कर नीतीश कुमार कौन सा खेल खेलना चाहते हैं?
तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे डरे हुए हैं. तेजस्वी ने केंद्रीय पुलिस फोर्स की सुरक्षा में चुनाव कराने की मांग की है. वहीं, बोलते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार क्या-क्या आदेश दे रहे हैं, मेरे पास सब है. लेकिन हम इसे लेकर निम्न स्तर की राजनीति नहीं करना चाहते हैं.