पटना: इन दिनों बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) चल रहा है, जहां विपक्ष जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने में लगा हुआ है. उपचुनाव के दौरान आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन टूट गया था, लेकिन अब दोनों साथ आते नजर आ रहे हैं. दरअसल कांग्रेस नेताओं की बैठक में यह तय हुआ है कि आरजेडी और कांग्रेस सदन में साथ दिखेंगे. हालांकि दोनों के बीच गठबंधन पर मुहर नहीं लगी है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में उठा 'माननीयों को सम्मान' का मामला, विधायकों का दर्द- शिलान्यास-उद्घाटन से भी रखा जा रहा दूर
बिहार कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा के सरकारी आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा भी मौजूद थे. विधानमंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जनहित और राज्य के विकास के मुद्दों पर कांग्रेस विपक्ष के अन्य दलों का समर्थन करेगी. कांग्रेस राज्य के हित में विपक्षी एकता को लेकर जनहित के मुद्दों पर सरकार के प्रतिकूल निर्णयों पर मजबूती से सशक्त विरोध के लिए अन्य विपक्षी दलों का समर्थन करेगी.
कांग्रेस विधायक और विधान पार्षद जनहित के मुद्दों पर सरकार को मजबूती से घेरेंगे. साथ ही विपक्ष के वाजिब मुद्दों पर सरकार का विरोध भी एकता के साथ करेंगे. इस बैठक के बाबत प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने बताया कि सरकार के द्वारा चाहे शिक्षकों की बहाली का मुद्दा हो या सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार, विश्वविद्यालयों में जालसाजी हो या किसान और बेरोजगारों का मामला या सरकार की दमनकारी नीतियां, उन सबके खिलाफ विपक्ष की एकता बेहद जरूरी है. इसलिए राज्य हित में कांग्रेस विपक्ष के साथ एकजुट नजर आएगी.