बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD को सदन में मिलेगा 'हाथ' का साथ, कांग्रेस नेताओं की बैठक में हुआ ऐलान - RJD Congress together on issues of public interest

गुरुवार से कांग्रेस सदन में आरजेडी के साथ नजर आएगी और सरकार को विभिन्न मुद्दों पर मिलकर घेरेगी. इसका निर्णय बुधवार को कांग्रेस नेताओं की बैठक में लिया गया. डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर आरजेडी कांग्रेस एकसाथ (RJD Congress Together on Issues of Public Interest) मिलकर सरकार को सदन में घेरेंगे.

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र

By

Published : Dec 1, 2021, 9:58 PM IST

पटना: इन दिनों बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) चल रहा है, जहां विपक्ष जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने में लगा हुआ है. उपचुनाव के दौरान आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन टूट गया था, लेकिन अब दोनों साथ आते नजर आ रहे हैं. दरअसल कांग्रेस नेताओं की बैठक में यह तय हुआ है कि आरजेडी और कांग्रेस सदन में साथ दिखेंगे. हालांकि दोनों के बीच गठबंधन पर मुहर नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में उठा 'माननीयों को सम्मान' का मामला, विधायकों का दर्द- शिलान्यास-उद्घाटन से भी रखा जा रहा दूर

बिहार कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा के सरकारी आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा भी मौजूद थे. विधानमंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जनहित और राज्य के विकास के मुद्दों पर कांग्रेस विपक्ष के अन्य दलों का समर्थन करेगी. कांग्रेस राज्य के हित में विपक्षी एकता को लेकर जनहित के मुद्दों पर सरकार के प्रतिकूल निर्णयों पर मजबूती से सशक्त विरोध के लिए अन्य विपक्षी दलों का समर्थन करेगी.

कांग्रेस विधायक और विधान पार्षद जनहित के मुद्दों पर सरकार को मजबूती से घेरेंगे. साथ ही विपक्ष के वाजिब मुद्दों पर सरकार का विरोध भी एकता के साथ करेंगे. इस बैठक के बाबत प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने बताया कि सरकार के द्वारा चाहे शिक्षकों की बहाली का मुद्दा हो या सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार, विश्वविद्यालयों में जालसाजी हो या किसान और बेरोजगारों का मामला या सरकार की दमनकारी नीतियां, उन सबके खिलाफ विपक्ष की एकता बेहद जरूरी है. इसलिए राज्य हित में कांग्रेस विपक्ष के साथ एकजुट नजर आएगी.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर तेजस्वी की नीतीश से मांग, 'इसी सत्र में निर्णय ले बिहार सरकार'

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार में लोकहित से जुड़े सभी मुद्दों पर विपक्षी एकता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि लोकहित में उठाए गए विपक्ष के सभी दलों के मुद्दों पर कांग्रेस समर्थन करेगी. ऐसी ही उम्मीद अन्य विपक्षी दलों से भी करेगी. सत्तापक्ष की निरंकुशता के खिलाफ वाजिब मुद्दों पर विपक्ष को एकजुट नजर आना राज्य हित में जरूरी है.

विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा के सरकारी आवास पर आयोजित इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा, प्रेमचंद मिश्र, इजहारुल हुसैन, डॉ शकील अहमद खान, राजेश राम, संजय कुमार तिवारी, विजय शंकर दूबे, छत्रपति यादव, अजय कुमार सिंह, सन्तोष मिश्र, मुरारी गौतम, आनन्द शंकर सिंह सहित अन्य विधायक मौजूद रहे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details