पटना: बिहार कैबिनेट के मंत्री जीवेश मिश्रा प्रकरण को (Minister Jivesh Mishra Issue ) लेकर गंभीर आरोप झेल रहे पटना डीएम और एसएसपी को लेकर सियासत जारी है. विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में आज विपक्षी सदस्यों ने अभी तक सत्ता पक्ष के मंत्री को न्याय नहीं मिलने पर (Opposition In Support of Jeevesh Mishra) नीतीश सरकार पर अफसशाही को बढ़ावा दिये जाने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों पर जरूर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें : शराबबंदी पर Action में दरभंगा SSP बाबूराम, दारोगा सहित 5 पुलिसवालों को किया सस्पेंड
जीवेश मिश्रा मामले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस और राजद ने सरकार पर निशाना साधा है. RJD विधायक चेतन आनंद ने कहा कि जो घटना कल सत्ता पक्ष के मंत्री महोदय के साथ हुई वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अभी तक इसको लेकर किसी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई है. वह उससे भी बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. निश्चित तौर पर अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए.