पटना:बिहार चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वे महागठबंधन के स्टार प्रचारक हैं इसीलिए वे एक दिन में कई सभाएं कर रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. जिसमें कहा गया है कि उनकी सुरक्षा के साथ जानबूझ कर खिलवाड़ किया जा रहा है.
तेजस्वी यादव लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. एक दिन में वे 10 से ज्यादा सभाएं कर रहे हैं. उनकी रैलियों में लोगों की भीड़ भी इक्ट्ठा हो रही है. हालांकि, आरजेडी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि तेजस्वी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
मनोज झा ने की शिकायत
इसे लेकर पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. मनोजा झा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित करते हुए लिखा है कि 'मैं आपके ध्यान में लाना चाहूंगा कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा में मंच के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती है. उनके लिए बनाए गए हेलीपैड के पास भी पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होते हैं'