पटना:बिहार विधान परिषद में विपक्ष लगातार सदन का बहिष्कार कर रहा है. आरजेडी नेता सुबोध राय ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हारून रशीद मुस्लिम होने का खामियाजा भुगत रहे हैं. हारून रशीद कार्यकारी सभापति हैं, जिसके कारण सरकार के इशारे पर उन्हें काम करना पड़ रहा है.
मंगल पांडे को बताया कुलक्षण
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के बजट पर सरकार का पक्ष रखा. इसी बीच विपक्षी सदस्यों ने मंगल पांडे को कुलक्षण मंत्री बताया. सुबोध राय ने कहा कि जब से मंगल पांडे ने स्वास्थ्य मंत्रालय संभाला है, तब से लगातार राज्य में मासूम बच्चों की मौत हो रही है.