पटना: बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राजद के उम्मीदवार अमर पासवान को लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया है. वहां से उनकी जीत पक्की (RJD claims victory in Bochahan) है. बीजेपी प्रत्याशी की वहां पर जमानत जब्त होगी. जनता ने साफ संदेश दे दिया है और बता दिया है कि वर्तमान सरकार पर उन्हें भरोसा नहीं है. वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के बेटे अजित सिंह के जदयू में जाने को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ये भी पढ़ें: Bochahan assembly By Election: मतदान के बाद अब जीत को लेकर दावों का दौर शुरू
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अजित सिंह के जदयू में जाने से राजद के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. जदयू ऐसी पार्टी है जिसके पास नेता ही नहीं है. जहां-तहां से लोगों को लाकर अपनी पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं. इससे कुछ नहीं होने वाला है. जनता ने जदयू को तीन नंबर की पार्टी बनाकर रखा है. कभी भी वो आगे नहीं आ सकते है.