बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जल्द भेजे जाएंगे विदेश - लालू यादव की तबीयत बिगड़ी

राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें जल्द ही इलाज के विदेश भेजा जा सकता है. राजद सूत्रों ने यह जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर..

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी
लालू यादव की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Nov 12, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 7:58 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत फिर से खराब हो गई है. राजद के विश्वस्त सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उन्हें जल्द ही सिंगापुर इलाज के लिए ले जाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी, सिंगापुर के डॉक्टरों से सलाह ले रहा परिवार

बता दें कि लालू यादव अभी दिल्ली में हैं. फिलहाल वे गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में हैं. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें जल्द ही सिंगापुर इलाज के लिए ले जाया जाएगा. खबर है कि सिंगापुर के लिए टिकट भी बुक कराया जाने लगा है.

बता दें कि तबीयत में सुधार होने के बाद लालू यादव हाल ही में दिल्ली से बिहार लौटे थे. लालू न सिर्फ बिहार आए थे, बल्कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी की जीत के लिए प्रचार भी किए थे. लालू ने अपने पुराने अंदाज में ही भाषण दिया था. हालांकि, दोनों ही सीटों पर आरजेडी की हार होने के बाद ही लालू दिल्ली रवाना हो गए थे.

इसे भी पढ़ें-ललन सिंह ने लालू यादव को बताया साइबेरियन, RJD ने किया पलटवार

बता दें कि लालू प्रसाद यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आँख में दिक्कत, POST AVR 2014 ( ह्रदय से सम्बंधित ) जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं. लेकिन किडनी की समस्या गंभीर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की जाने की तैयारियां चल रही हैं.

Last Updated : Nov 12, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details