पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसी कड़ी में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हसनपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. चुनावी हलफनामे में तेज प्रताप ने अपनी संपत्ति का भी ब्योरा दिया है. इसके अनुसार पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है.
5 साल में 82 लाख रुपए संपत्ति बढ़ी
2015 के बाद तेज प्रताप यादव की संपत्ति में 83 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है. 2015 में उनकी संपत्ति 2 करोड़ एक लाख रुपए थी, लेकिन 2020 में अब उनकी संपत्ति 2 करोड़ 83 लाख रुपए हो गई है.
2015 में तेज प्रताप यादव की संपत्ति
(2015 विधानसभा चुनाव, महुआ विधानसभा में दिया हलफनामा)
कुल संपत्ति
2.01 करोड़
चल संपत्ति
1.12 करोड़