बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, मांगा इस्तीफा - ईटीवी न्यूज

नालंदा में जहरीली शराब से मौत को लेकर विपक्षी दलों ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. राजद ने इन मौतों के लिए सीएम को जिम्मेदार ठहराया और उनसे इस्तीफा मांगा. इधर, कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ही हमला बोला. कांग्रेस का कहना है कि नीतीश कुमार की हठधर्मिता के कारण लोग मर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

सीएम नीतीश कुमार पर विपक्ष का हमला
सीएम नीतीश कुमार पर विपक्ष का हमला

By

Published : Jan 16, 2022, 12:43 PM IST

पटना:नालंदा में जहरीली शराब से मौत (death due to poisonous liquor in Nalanda) को लेकर राजद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला (RJD blames CM Nitish) बोला है और उनसे इस्तीफे की मांग की है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी (liquor ban in bihar) के बावजूद अगर जहरीली शराब से मौत हो रही हैं और वह भी मुख्यमंत्री के गृह जिले में तो इससे ज्यादा दुखदाई और बड़ा अपराध दूसरा नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें: खरमास तो बीत गया, क्या बिहार में खेला होगा या फिर फेल होगा RJD का दावा!

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार चाहे लाख दावे करे लेकिन प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों पर भी दबाव बनाया जा रहा है. राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. कांग्रेस प्रबक्ता राजेश राठौड़ ने भी बिहार सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून नीतीश कुमार की हठधर्मिता है और यही कारण है कि लगातार जहरीली शराब पीने से लोग मर रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार पर विपक्ष का हमला

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री इस कानून को ना ही खत्म कर रहे हैं ना ही इसकी समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुरू से ही कांग्रेस ने कहा था कि इस कानून की समीक्षा होनी चाहिए क्योंकि जिस तरह का यह कानून है, इसमें जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है और लोग डर से डॉक्टर के पास भी नहीं जा पाते हैं. इस बार की घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में हुई है. स्थानीय प्रशासन इस पर जिस प्रकार से लीपापोती करने में जुटा है, वह गलत है.

उन्होंने कहा कि नालंदा मुख्यमंत्री का गृह जिला है. जब वे मुख्यमंत्री बने हैं, हजारों बार अपने गृह जिले का दौरा किया है. इसके बावजूद उस जिले में ही शराबबंदी कानून पूरी तरह फेल है. यही कारण है कि जहरीली शराब से वहां 11 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहीं ना कहीं एक बार फिर से शराबबंदी कानून को लेकर विचार करना चाहिए. जिस परिवार में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है, मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. साथ ही उन्हें एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: लालू के करीबी रहे रंजन प्रसाद यादव की JDU में वापसी, ललन सिंह बोले- 'ये नई जगह नहीं, बल्कि इनका पुराना घर है'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details