पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और अब तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति में पार्टी के अंदरखानें में सन्नाटों का दौर चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष की गैरमौजूदगी में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने वाले राजद नेता इस अभियान की समीक्षा के लिए एक बार फिर अपने नेता का इंतजार कर रहे हैं. सदस्यता अभियान की शुरुआत के महज एक हफ्ते बाद पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें राजद के तमाम विधायक और अन्य बड़े नेता शामिल होंगे.
कम होती नहीं दिख रही आरजेडी की चुनौतियां
राष्ट्रीय जनता दल की चुनौतियां कम होती नहीं दिख रही हैं. पार्टी ने बड़े तामझाम से तेजस्वी के नाम पर सदस्यता अभियान की शुरुआत के लिए बड़ा कार्यक्रम रखा लेकिन तेजस्वी वहां नहीं पहुंचे. इसके बाद आनन-फानन में वरिष्ठ नेताओं ने ही 9 अगस्त को अभियान की शुरुआत की. तेजस्वी के नहीं आने को लेकर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जताई. यहां तक कि जगदानंद सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
खत्म नहीं हो रहा RJD का इंतजार 16 अगस्त को सदस्यता अभियान की समीक्षा कर सकते हैं तेजस्वी
अब एक बार फिर तेजस्वी के आने की चर्चा जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव 16 अगस्त को पटना में राबड़ी आवास पर सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. इस बैठक के लिए पार्टी के तमाम विधायकों, जिला अध्यक्षों और पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे नेताओं को भी बुलाया गया है. राबड़ी और तेजस्वी बैठक में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को लेकर सुझाव लेंगे और इसकी समीक्षा करेंगे.
'पूरी उम्मीद है कि तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल होंगे'
आरजेडी नेता आलोक मेहता ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल होंगे. वहीं पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से तेजस्वी की गैरमौजूदगी के बीजेपी के सवाल पर आलोक मेहता ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग लगातार लालू और उनके परिवार को फंसाने की साजिश कर रहे हैं, उन्हें जेल भेज रहे हैं, वही लोग पूछते हैं कि लालू और तेजस्वी कहां हैं. उन्होंने लालू और तेजस्वी के बीच किसी भी तरह के विवाद से भी इंकार किया और कहा कि यह सब भ्रामक बातें हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं है.