पटना: एक तरफ जहां केंद्र सरकार अपने 8 साल पूरे होने को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ राज्य की प्रमुख विपक्षी आरजेडी केंद्र सरकार पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं गंवा रही है. ताजा मामला देश में व्याप्त महंगाई को लेकर है. आरजेडी पोस्टर के जरिये केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार (RJD Attacks BJP over Inflation) करने के साथ ही कटाक्ष भी किया है. आरजेडी ने अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर (RJD poster attack on BJP) लगाया है. इस पर कई तरह के स्लोगन लिखे गये हैं.
ये भी पढ़ें: हिना शहाब को नहीं मिला राज्यसभा टिकट, 'बगावत' पर उतरे कार्यकर्ता.. क्या छोड़ेंगी RJD?
बेरोजगारी से हुआ बुरा हाल: दरअसल, प्रदेश कार्यालय के बाहर एक लगे पोस्टर में राजद के नेताओं ने केंद्र सरकार पर यह कह कर हमला किया है कि बीजेपी आई है और महंगाई लाई है. इस पोस्टर में एक-एक करके उन सभी कंपनियों के नाम लिखे गए हैं जिन्हें बिक गया बताया गया है. इसके साथ ही वैसी कंपनियों के भी नाम लिखे हैं जो बिचने की प्रक्रिया में हैं. पोस्टर में मुख्य रूप से फोकस रसोई गैस को भी किया गया है. इस लिखा गया है, 'मोदी जी के शासन के हुए 8 साल, देश की जनता का महंगाई और बेरोजगारी से हुआ बुरा हाल.'