बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RLSP को मिला कांग्रेस और RJD का साथ, 13 नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों में होगा प्रदर्शन - Vijay Prakash

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ का कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा का कार्यक्रम पहले से ही तय था. इसलिए महागठबंधन का हिस्सा होने के नाते पार्टी शामिल होगी. वहीं आरजेडी विधायक विजय प्रकाश कहते हैं कि महागठबंधन एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेगा.

RLSP को मिला कांग्रेस और RJD का साथ

By

Published : Nov 11, 2019, 4:43 PM IST

पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में महागठबंधन ने पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन का फैसला किया है. 13 नवंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में बेरोजगारी और अपराध जैसे मुद्दों पर महागठबंधन उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करेगी. इस धरना प्रदर्शन को कांग्रेस और आरजेडी का भी समर्थन मिल रहा है.

'महागठबंधन का धरना प्रदर्शन होगा सफल'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ का कहना हैं कि उपेंद्र कुशवाहा का कार्यक्रम पहले से ही तय था. इसलिए महागठबंधन का हिस्सा होने के नाते पार्टी शामिल होगी. राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इन मुद्दों पर महागठबंधन को जनता का साथ मिलने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि राज्य ही नहीं पूरे देश की जनता रोटी, कपड़ा और मकान जैसे मूलभूत और बुनियादी मुद्दों से लड़ रही है. आज हर किसी को इन मुद्दों पर सोचना पड़ रहा है. इसलिए महागठबंधन का धरना प्रदर्शन सफल होगा.

RLSP को मिला कांग्रेस और RJD का साथ

'एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेगा महागठबंधन'
वहीं आरजेडी का मानना है कि राम मंदिर जैसे मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अब कुछ भी नहीं बचा है. अब वक्त आ गया है कि केंद्र और राज्य सरकार देश की जनता की मूलभूत समस्याओं पर काम करे. विधायक विजय प्रकाश कहते हैं कि उनके नेता तेजस्वी यादव हमेशा से बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, अशिक्षा और अपराध जैसे मुद्दों को उठाते रहे हैं. इन मुद्दों पर महागठबंधन एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details