पटना:तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव(Tarapur and Kusheshwarsthan by-elections) में जीत के लिए सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. चुनाव से पहले दलबदल का खेल भी जारी है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र (Tarapur Assembly Constituency) से जेडीयू (JDU) के चुनाव प्रभारी आरजेडी (RJD) राजद में शामिल हो गए हैं. पार्टी का दावा है कि सत्ता पक्ष के कई नेता हमारे पाले में आने के लिए तैयार हैं. हालांकि एनडीए (NDA) का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा बयान, बोले- उपचुनाव में दोनों सीट जीत गए तो बिहार में 'खेला' हो जाएगा
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव (RJD Spokesperson Shakti Yadav) ने कहा कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर हमारी जीत होगी. तारापुर में तो जेडीयू के उपाध्यक्ष और चुनाव प्रभारी हमारी पार्टी में शामिल हो चुके हैं और चुनाव से पहले कुशेश्वरस्थान और तारापुर के जेडीयू कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आरजेडी में शामिल होंगे.
आरजेडी नेता ने दावा किया है कि जनता ने जेडीयू के उम्मीदवार को हराने का फैसला ले लिया है. तारापुर हो या कुशेश्वरस्थान तमाम जगहों पर लोग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) से प्रभावित हैं. इसलिए वे अपनी पार्टी छोड़कर हमारे साथ आ रहे हैं.