बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD ने बड़ी संख्या में JDU कार्यकर्ताओं के साथ आने का किया दावा, तो बोली BJP- जीत तो NDA की ही होगी - Leader of Opposition Tejashwi Yadav

शक्ति यादव (Shakti Yadav) का दावा है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से प्रभावित होकर आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में जेडीयू (JDU) के कार्यकर्ता आरजेडी (RJD) में शामिल होंगे. वहीं नवल किशोर यादव (Naval Kishore Yadav) ने पलटवार करते हुए कहा कि जीत कार्यकर्ताओं से नहीं नेताओं की बदौलत होती है. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर जीत एनडीए (NDA) की ही होगी.

तारापुर और कुशेश्वरस्थान
तारापुर और कुशेश्वरस्थान

By

Published : Oct 20, 2021, 6:03 PM IST

पटना:तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव(Tarapur and Kusheshwarsthan by-elections) में जीत के लिए सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. चुनाव से पहले दलबदल का खेल भी जारी है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र (Tarapur Assembly Constituency) से जेडीयू (JDU) के चुनाव प्रभारी आरजेडी (RJD) राजद में शामिल हो गए हैं. पार्टी का दावा है कि सत्ता पक्ष के कई नेता हमारे पाले में आने के लिए तैयार हैं. हालांकि एनडीए (NDA) का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा बयान, बोले- उपचुनाव में दोनों सीट जीत गए तो बिहार में 'खेला' हो जाएगा

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव (RJD Spokesperson Shakti Yadav) ने कहा कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर हमारी जीत होगी. तारापुर में तो जेडीयू के उपाध्यक्ष और चुनाव प्रभारी हमारी पार्टी में शामिल हो चुके हैं और चुनाव से पहले कुशेश्वरस्थान और तारापुर के जेडीयू कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आरजेडी में शामिल होंगे.

देखें रिपोर्ट

आरजेडी नेता ने दावा किया है कि जनता ने जेडीयू के उम्मीदवार को हराने का फैसला ले लिया है. तारापुर हो या कुशेश्वरस्थान तमाम जगहों पर लोग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) से प्रभावित हैं. इसलिए वे अपनी पार्टी छोड़कर हमारे साथ आ रहे हैं.

"उपचुनाव में दोनों सीटों पर हमारी जीत होगी तारापुर में तो जेडीयू के उपाध्यक्ष और चुनाव प्रभारी हमारी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. चुनाव से पूर्व कुशेश्वरस्थान और तारापुर के जेडीयू कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आरजेडी में शामिल होंगे"-शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी

ये भी पढ़ें:तारापुर उपचुनाव: अपने ही संसदीय क्षेत्र में दांव पर है चिराग पासवान की प्रतिष्ठा

उधर, बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव (BJP Leader Naval Kishore Yadav) ने आरजेडी के दावों को हवा-हवाई बताया है. उन्होंने कहा आरजेडी के नेता दिवास्वप्न देख रहे हैं. कुछ कार्यकर्ताओं के इधर-उधर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. चुनाव में जीत या हार नेताओं की बदौलत होती है. दोनों सीटों पर जीत एनडीए की ही होगी.

"आरजेडी नेता दिवास्वप्न देख रहे हैं. कार्यकर्ताओं पर इधर-उधर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, चुनाव में जीत या हार नेताओं की बदौलत होती है"- नवल किशोर यादव, नेता, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details