पटना:बिहार में शराबबंदी कानून(Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है, लेकिन जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने शराबबंदी को लेकर सख्ती दिखाई तो पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. हालांकि शराबबंदी के नाम पर पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष की ओर से भी कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल... जल्द इसको हटाएं नीतीश: लालू यादव
दरअसल, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में रविवार की रात राजधानी पटना के एक शादी समारोह में 'पुलिसिया जुल्म' देखने को मिला. जो वीडियो सामने आया है, उसमें पुलिस अधिकारी वहां मौजूद लोगों के साथ बदतमीजी करते देखे जा सकते हैं. इस दौरान दुल्हन के कमरे में भी पुलिस ने दबिश दी थी. इस दौरान कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी. इसको लेकर राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए हैं.
मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) के प्रवक्ता रामानुज प्रसाद ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर पुलिसिया जुल्म किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकता है. मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि शराब की इंट्री बिहार में कैसे हो रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी लोगों के साथ दुर्व्यवहार क्यों कर रहे हैं. पुलिसिया जुल्म करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.