पटना:कुशेश्वरस्थान सीट में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने 12,698 मतों से जीत दर्ज की है. जदयू ने राजद को हराया है. मुकाबले में कोई तीसरा दल दूर-दूर तक नहीं दिखा. कांग्रेस और लोजपा (रामविलास) ने कुछ वोट जरूर हासिल किए लेकिन असल मुकाबला राजद और जदयू के बीच ही रहा. राजद ने इस हार को स्वीकार किया है और कहा है कि तारापुर में भी मुकाबला बाकी है और हम वहां जीत दर्ज करेंगे.
यह भी पढ़ें- खेला हो गया! तारापुर में JDU को पीछे छोड़ RJD ने बनाई बढ़त
'कुशेश्वरस्थान में हमने पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. कुशेश्वरस्थान से जनता ने राजद के प्रत्याशी पर जिस तरह से भरोसा जताया है, उससे हमारा उत्साह बढ़ा है. कांग्रेस के अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला आपके सामने है. आप देख सकते हैं कि कांग्रेस के प्रत्याशी को कितने वोट मिले और हमारे प्रत्याशी को कितने वोट मिले हैं. अगली बार से हम कुशेश्वरस्थान से मजबूत दावेदारी पेश करेंगे.'-सारिका पासवान, प्रदेश प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल