पटना: बिहार में कोरोनासंक्रमितों की बढ़ती संख्या अब लोगों को डराने लगी है. प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या पिछले दिनों एक दिन में मिले संक्रमितों की संख्या का रिकार्ड तोड़ रही है, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है. पिछले आठ दिनों में संक्रमितों की संख्या में चार गुना वृद्धि हुई है.
राज्य में चार अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 3,560 थी, जो 11 अप्रैल को बढकर 14,695 पहुंच गई है. सरकार द्वारा संक्रमितों की संख्या कम करने के लिए जो उपाय किए गए हैं वह नाकाफी साबित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-एक साल पहले देश में लगा था लॉकडाउन, जानिए पिछले साल में क्या-क्या हुआ
एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें, तो संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. बिहार में चार अप्रैल को 864 संक्रमितों की पहचान हुई थी, जबकि उस दिन 245 संक्रमित लोग संक्रमणमुक्त भी हुए थे. राज्य में इस दिन एक्टिव मरीजों की संख्या 3,560 थी. इसके बाद लगातार संक्रमित मरीजों के मिलने की रफ्तार तेज होती गई.
एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,954
आंकड़ों के मुताबिक, पांच अप्रैल को राज्य में कुल 4,143 एक्टिव मरीज थे, जबकि एक दिन बाद ही छह अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,954 हो गई. इसी तरह सात अप्रैल को 1,527 नए संक्रमितों की पहचान की गई, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 5,925 तक पुहंच गई. आठ अप्रैल को कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7,504 तथा नौ अप्रैल को यह संख्या बढकर 9,357 तक पहुंच गई. 10 अप्रैल को राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 11,998 तक पहुंच गई.