पटना: बिहार के राजधानी पटना में गंगा नदी का जलस्तरबढ़ने लगा (Waterlevel increase In Ganga River Patna) है. एक बार फिर से गंगा अपने रौद्र रूप में आने लगी है. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. 9 अक्टूबर की रात से गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने लगा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. गंगा प्रति घंटे आधे सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें-गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही है वृद्धि, वार्निंग लेवल के पार बह रही गंगा
खतरे के निशान से महज 5 सेंटीमीटर नीचे गंगा :बता दें कि गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. हम बात कर रहे हैं गांधी घाट की जहां केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मीटर लगाए गए हैं जिस मीटर में साफ देखा जा सकता है कि गंगा वार्निंग लेवल को पार कर चुकी है और डेंजर लेवल से महज 5 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. अगर यही रफ्तार रहा तो जल्द ही गंगा अपने डेंजर लेवल को भी पार कर सकती है.
छठ पूजा को लेकर हो सकती है समस्या: चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2022) में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है और गंगा के जलस्तर में वृद्धि कहीं न कहीं खतरे की घंटी दिखाई दे रही है. ऐसे में छठ व्रतियों के लिए भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा इस बात का अनुमान नहीं लगाया गया था.
बिहार में बाढ़ जैसे हलात :गौरतलब है किबिहार में कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. पटना में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी (Water Level Rising Of Ganga River Patna) हो रही है. राजधानी में गंगा महज 5 सेंटीमीटर डेंजर लेवल को पार करने में बचा हुआ है केंद्रीय जल आयोग (central water commission) के आंकड़े के अनुसार गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी पटना में गंगा का डेंजर लेवल का मानक 50.45 मीटर (Ganga Danger Level In Patna) माना जाता है. फिलहाल गंगा का जल स्तर 48.55 मीटर है. वहीं पटना में अबतक का गंगा का अधिकतम जल स्तर 52.52 मीटर (Highest Water Level) रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार में गंगा का रौद्र रूप, गंगा और सोन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर