पटनाः पूरे देश में लागू लॉकडाउन का असर गरीब से लेकर अमीर सभी वर्गों पर पड़ा है. राजधानी पटना समेत बिहार में करीबन 40 हजार से ज्यादा व्यक्ति अपना भरण-पोषण रिक्शा और ठेला चलाकर करते है. लॉकडाउन की वजह से उनके उनके खाने पर भी मुसीबत आ गई है. जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रिक्शा-ठेला चालकों का रोजगार खत्म
देश में बढ़ते महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी है. लॉक डाउन से रिक्शा ठेला चालकों का रोजगार खत्म हो गया है. रिक्शा चालकों ने बताया कि सामान्य दिनों में जहां 400 से 500 रुपये प्रतिदिन कमा लिया करते थे. वहीं, आज के समय में बोहनी भी नहीं हो रही है.