पटनाः जिले में अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.
रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या - inspector shot
मंगलवार की सुबह नूरुद्दीनपुर मुसहरी टोला गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी.
![रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या गोली मारकर हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7267249-thumbnail-3x2-patna.jpg)
गोली मारकर हत्या
मृतक की पहचान रिटायर्ड दारोगा सुनील कुमार सिंह उर्फ सिद्धि सिंह के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह नूरुद्दीनपुर मुसहरी टोला गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने दारोगा के शरीर में 6 गोलियां दागी हैं.
अब तक का अपडेट
- बेखौफ अपराधियों ने रिटायर्ड दरोगा को मारी गोली.
- खुसरूपुर थाना क्षेत्र का मामला.
- मृतक दरोगा का नाम सुनील सिंह है.
- अपराधियों ने दरोगा को छह गोली मारी.
- हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है.
- मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
- अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
- लोगों से पूछताछ जारी है.