बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में रिटायर्ड DSP को बदमाशों ने पीटा, रोडरेज के दौरान दिया घटना को अंजाम - ETV Bharat News

पटना में कुछ बदमाश युवकों ने रोडरेज के दौरान एक रिटायर्ड डीएसपी की पिटाई (Retired DSP Beaten up by Miscreants in Patna) कर दी. डीएसपी प्राथमिकी दर्ज कराने थाना पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने सुलह कर लेने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

डीएसपी की पिटाई
डीएसपी की पिटाई

By

Published : Sep 20, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 10:44 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. अपराधी तत्व इस कदर बेलगाम हो गए हैं कि सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी तक को नहीं छोड़ रहे. ऐसी ही एक घटना पटना में देखने को मिली. यहां रविवार को रोडरेज के दौरान कुछ युवकों ने रिटायर्ड डीएसपी (Retired DSP beaten up during road rage)की बुरी तरह से पिटाई कर दी. पहले तो बदमाश युवकों ने उनकी कार को टक्कर मारी. उसके बाद फोनकर अपने कुछ बदमाश दोस्तों बुला लिया और फिर डीएसपी की जमकर पिटाई कर दी. रिटायर्ड डीएसपी नरेश प्रसाद पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में रहते हैं. यह घटना ने वाले राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर नाले के पास की है.

ये भी पढ़ेंः पटना में वाहन चेकिंग के दौरान लोगों ने पुलिस को पीटा, 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

कार में टक्कर मारने का विरोध करने पर युवकों ने पीटाः राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर नाले के समीप रिटायर्ड डीएसपी अपनी कार पर सवार थे. तभी उनकी कार को कुछ बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी. जब रिटायर्ड डीएसपी ने इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद युवकों ने उनके साथ मारपीट की. डीएसपी ने आरोप लगाया है कि राजीव नगर का रहने वाला आर्यन राज नाम के युवक ने पहले उनकी कार में टक्कर मारी. जब वह आशियाना फेज वन स्थित अपने घर से जयप्रकाश नाला के बगल से होते हुए पाटलिपुत्र की ओर जा रहे थे. नरेश ने जब टक्कर मारने का विरोध किया तो आर्यन राज ने फोन कर अपने साथियों को बुलाकर रिटायर्ड डीएसपी नरेश के साथ मारपीट की.

थाना के मुंशी ने आरोपियों का पक्ष लेकर सुलह करने को कहा: रिटायर्ड डीएसपी ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने इस मामले में संलिप्त युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया. फिर वह इस पूरे मामले की लिखित शिकायत करने राजीव नगर थाने पहुंचे. वहां राजीव नगर थाने में मौजूद मुंशी और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट करने वाले युवकों का पक्ष लेते हुए उन लोगों को छोड़ने की बात डीएसपी से करने लगे. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी विधि व्यवस्था संजय कुमार थाने पहुंचे और उनके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ेंः पटना के शाहगंज में दारोगा की पिटाई, ADG ने दिए आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश

Last Updated : Sep 20, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details