पटना: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अब मरीज के परिजनों के लिए विश्राम सदन की शुरुआत की गई है. विश्राम सदन भावराव देवरस सेवा न्यास को संचालित करने दिया गया है. यहां मरीज और उसके परिजन मात्र 35 रुपये में भरपेट भोजन कर सकते हैं और 50 रुपए में डोरमेट्री के बेड की सुविधा ले सकते हैं.
IGIMS में शुरू हुआ विश्राम सदन, रियायती दरों में भोजन और ठहरने की है व्यवस्था - Anurabh Kumar
5 माले के इस विश्राम सदन में 256 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है. फिलहाल इसके शुरू होते ही सारे कमरे मरीज के परिजन से भरे रहते हैं. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान राज्य का एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां लगभग सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है. मरीज के परिजन भी इस व्यवस्था से काफी खुश हैं.
![IGIMS में शुरू हुआ विश्राम सदन, रियायती दरों में भोजन और ठहरने की है व्यवस्था](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5137597-thumbnail-3x2-patna.jpg)
गंभीर मरीज के परिजन को प्राथमिकता
विश्राम सदन के प्रबंधक अनुराभ कुमार ने बताया कि यहां 50 रुपये में मरीज के परिजन को डोरमेट्री का बेड मिल जाता है. सिंगल कमरा 350 रुपये में उपलब्ध हैं जिसमे मरीज के साथ एक परिजन रह सकते हैं. विश्राम सदन में मुख्य रूप से वैसे ही लोगों को बेड या कमरा मिलता है जिनके परिजन यहां भर्ती है. सबसे पहले गंभीर मरीज के परिजन को प्राथमिकता दी जाती है.
मरीज के परिजन इस व्यवस्था से खुश
5 माले के इस विश्राम सदन में 256 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है. फिलहाल इसके शुरू होते ही सारे कमरे मरीज के परिजन से भरे रहते हैं. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान राज्य का एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां लगभग सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है. मरीज के परिजन भी इस व्यवस्था से काफी खुश हैं. उन्हें किफायती कीमतों पर मिल रही सुविधाओं से काफी सहुलियत हो रही है