बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना DM कुमार रवि ने 71वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा - Kumar Ravi

कुमार रवि ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गांधी मैदान और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी निगरानी की जा रही है. गांधी मैदान के चारों ओर ट्रैफिक रेगुलेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

republic day preparations
republic day preparations

By

Published : Jan 25, 2020, 9:22 PM IST

पटना: राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 71वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी कुमार रवि गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गांधी मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के इंतजामों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

19 टुकड़ियां लेंगी परेड में हिस्सा
गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में कुल 19 टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी. उसके साथ ही लोग अलग-अलग विभागों की ओर से निकाली जाने वाली 17 झांकियों का लुत्फ उठाएंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गांधी मैदान और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी निगरानी की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्रैफिक रेगुलेशन पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान के सभी गेट पर दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. गांधी मैदान के बाहर भी सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी से मौजूद रहेंगे और इसके साथ ही गांधी मैदान के चारों ओर ट्रैफिक रेगुलेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details