पटना: राजधानी पटना में जिलाधिकारी कुमार रवि ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत कर दी है. इस अभियान के तहत आज बेली रोड और आईजीआईएमएस अस्पताल के पास बने अवैध निर्माण को जिलाधिकारी के आदेश के बाद ध्वस्त किया गया.
पटना: अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर शुरू, DM ने बेली रोड से हटावाया अतिक्रमण - बेली रोड और आईजीआईएमएस अस्पताल
आज जिलाधिकारी कुमार रवि पटना के बेली रोड स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मेन गेट के पास डेल कंपनी के जरिए बनाए गए नाले को तोड़ने के आदेश दिया.
डीएम ने दिया नाले को तोड़ने का आदेश
दरअसल हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजधानी में लगातार जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम स्थाई और अस्थाई अवैध निर्माण को हटाने के कार्य में जुटी हुई है. जिलाधिकारी कुमार रवि की देखरेख में राजधानी पटना के बेली रोड पर सालों से जमे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है. आज जिलाधिकारी कुमार रवि पटना के बेली रोड स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मेन गेट के पास डेल कंपनी के जरिए बनाए गए नाले को तोड़ने के आदेश दिया.
एंबुलेंस को आने-जाने में होती है समस्या
इस मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया है की हाल के दिनों में आईजीआईएमएस अस्पताल के समीप कुछ अवैध निर्माण हुए हैं. उसे हटाने का अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि आईजीआईएमएस अस्पताल में एंबुलेंस के आने-जाने में कठिनाई हो रही है. गेल कंपनी को नाले को ठीक करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार से सैदपुर नाला बादशाही पैन और बांकी नालों के ऊपर किए गए अतिक्रमण, जिसे चिन्हित किया जा चुका है. उसे हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा. डीएम ने इस पूरे अभियान को 5 दिसंबर तक जारी रखने के आदेश जारी हैं.