पटना:राजधानी में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अतिक्रमण मुक्त कराओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अनेक दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. तीसरे चरण के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज करीब एक लाख जुर्माना वसूला गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान: अवैध निर्माण पर चला बुलडाेजर, वसूला गया जुर्माना - Encroachment free campaign
राजधानी पटना में आए दिन जगह-जगह जाम की समस्याएं बनी रहती है. जाम के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज करीब एक लाख जुर्माना वसूला गया.
राजधानी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारी सड़क पर उतरकर अतिक्रमण अभियान चलाया और पहले दिन खुद इस अभियान का हिस्सा बने. राजधानी पटना में एक सप्ताह के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा और पटना को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा यह एक ठोस कदम उठाया गया है.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पाटलिपुत्र अंचल से 33200, नूतन राजधानी अंचल से 42000 और बांकीपुर अंचल से 24 हजार की जुर्माना राशि वसूल की गई है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के द्वितीय चरण के समाप्ति के बाद 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान का तृतीय चरण चल रहा है.