पटना:बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने इस बार बजट सत्र में ही कहा था कि 1 अप्रैल से बिहार में सरकारी जमीन पर जो अवैध कब्जा है उसे हटाया जाएगा. इसके तहत रविवार को लगातार तीसरे दिन राजधानी पटना में अवैध निर्माण (Illegal Construction in Patna) को तोड़ने का मिशन जारी है. पटना के बिहार विद्यापीठ के अंदर अवैध रूप से बने मकान और दुकानों को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ा है. लोगों का यह भी कहना है कि मात्र 24 घंटे का समय हम लोगों को दिया गया. 24 घंटे के अंदर ही हमारे घर और मकान को तोड़ दिए गए.
ये भी पढ़ें-पटना में गरीबों की झोपड़ी पर फिर चला निगम का बुलडोजर, शहर को आधुनिक बनाने की है कवायद
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर:70 सालों से बिहार विद्यापीठ के अंदर घर बनाकर रह रहे परीक्षण ठाकुर का कहना है कि हम लोग यहां बिहार विद्यापीठ को लगातार किराया दे रहे थे. हम उस समय से यहां पर रह रहे हैं जब देश के राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद रहा करते थे. हमने राजेंद्र प्रसाद के यहां दाढ़ी बनाने तक का काम किया है. उन्होंने कहा कि जो आज हो रहा है, वह बहुत गलत है. बिहार विद्यापीठ को चाहिए था कि हम लोगों का किराया बढ़ा देता, लेकिन इस तरह जो बुलडोजर चलाया गया है कहीं न कहीं सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है, अब हम लोगों के पास घर भी नहीं है. कहां रहने जाएं सड़क पर तो रात गुजारी नहीं जा सकती है.