पटना : यूपी की तर्ज पर बिहार में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जाने लगा ((Bulldozer In Bihar) है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है.दरभंगा के जाले में एक मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. राज्य के अन्य जिलों में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलने वाला है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा था कि बिहार में 1 अप्रैल से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें - मंत्री रामसूरत राय की चेतावनी- 'पटना में 27 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, 10 अप्रैल को चलेगा बुल्डोजर'
10 तारीख को पटना में एक्शन : बीजेपी कोटे से भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज होगा. अवैध कब्जा करने वाले किसी भी सूरत में बचेंगे नहीं. यूपी की तर्ज पर उनकी सरकार प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करेगी. 10 तारीख को पटना के मैनपुरा में 27 एकड़ जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. 10 तारीख को अवैध मकानों को ढहा दिया जाएगा.
अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग तत्पर: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (minister ramsurat rai) ने कहा कि बिहार में अतिक्रमण को हटाने (Removal Of Encroachment) के लिए विभाग काम करेगा. सरकारी जमीन पर जो भी अतिक्रमणकारी हैं, उनसे बरसात के मौसम से पहले ही जमीन को खाली करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत जितने भी आहर, पाइन और तालाब हैं, उन पर जो अतिक्रमणकारी बस गए हैं, उन्हें भी खाली कराया जाएगा. साथ ही जो भूमिहीन हैं और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे हैं, उनको कहीं दूसरी जगह बसाने की भी व्यवस्था सरकार करेगी.
अतिक्रमणकारियों पर चलेगा बुलडोजर: मंत्री ने कहा कि विभाग ने सभी जिलों में भाड़े पर बुलडोजर रखने का निर्णय लिया है. सरकारी जमीन पर जहां-जहां अतिक्रमण है, चाहे वह बड़े आदमी हो या बड़े अधिकारी, सभी के घरों को तोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग ने इस तरह का निर्णय लिया है. हमने इस निर्णय को सदन में भी बताया है.