पटना: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections in Five States ) हो रहा है और बिहार की सत्ताधारी दल जदयू ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. पिछले साल राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ही है फैसला हुआ था. पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ( JDU President Lalan Singh ) और संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ( Parliamentary Board President Upendra Kushwaha ) को बड़ी जिम्मेवारी मिली थी और कहते भी रहे कि नीतीश मिशन पर हम लोग काम कर रहे हैं. इसमें पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने की कोशिश है, लेकिन पांच राज्यों के चुनाव में जदयू की तैयारी से ऐसा नहीं लगता है कि पार्टी का क्षेत्रीय दल का तमगा इस बार भी समाप्त होगा.
दरअसल, जदयू ने पिछले साल ही ऐलान किया था कि 5 राज्यों के होने वाले चुनाव में पार्टी भाग लेगी और पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने का प्रयास होगा. लेकिन पांच राज्यों में से मणिपुर और गोवा में कुछ सीटों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं उत्तर प्रदेश में अभी भी मामला फंसा हुआ है. पंजाब और उत्तराखंड में तो पार्टी की कोई रणनीति अभी तक सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- 'ब्राह्मण भोज' कराने वाले मांझी का योगी पर कटाक्ष, कहा- 'कब तक हमारे लोगों का निवाला छीनोगे'
ऐसे में बड़ा सवाल है कि पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी बनाने का मिशन इस बार भी कामयाब होता नहीं दिख रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अभी तक सक्रियता नहीं दिख रही है. ऐसे में पार्टी का चुनावी कार्यक्रम भी कहीं नजर नहीं आ रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ( MP Bashistha Narain Singh ) का कहना है कि जो भी नहीं है कि पांच राज्यों के चुनाव से हैं. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाए लेकिन एक न एक दिन जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा जरूर मिलेगा.
वहीं, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का कहना है कि पार्टी की पूरी कोशिश है कि पांच राज्यों के चुनाव में हम इतना वोट लाएं, जिससे राष्ट्रीय पार्टी के दर्जा के लिए जो जरूरी है, उसे प्राप्त कर सकें और उस मिशन में हम लोग अभी भी लगे हुए हैं. जहां तक चुनाव प्रचार की बात है तो जिसे जो जिम्मेवारी मिलेगी, उसके हिसाब से काम होगा.
ये भी पढ़ें- यूपी में मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे पर बोले चुनाव सह प्रभारी विवेक ठाकुर- 'क्षेत्र में खराब था परफॉर्मेंस'
राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर अजय झा का कहना है कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय नेता हैं और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करना है तो निश्चित रूप से बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में मजबूती से चुनाव लड़ना होगा. फिलहाल पांच राज्यों के चुनाव में पार्टी कहीं दिख नहीं रही है.
राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की अहर्ता