पटना:बिहार पुलिस के विशेष बल(Bihar Police Special Forces) एसटीएफ की मजबूती के कारण लगातार बिहार में नक्सली हमले में कमी दर्ज की जा रही है. बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) की माने तो बिहार पुलिस जिला इकाई, एसटीएफ और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सुदूर क्षेत्रों में विकास कार्य का लगातार निरीक्षण कर रहा है. ताकि लोग नक्सली संगठन में शामिल ना हो बल्कि सरकारी योजनाओं से जुड़े. स्वास्थ्य शिविर, खेल, समुदाय कार्यक्रम, शैक्षणिक, भ्रमण इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें युवा वर्ग को जागरूक किया जा रहा है ताकि वह राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़े, भटके नहीं और उनका विश्वास राज्य सरकार पर बना रहे.
ये भी पढ़ें-लखीसराय में 2 लोगों को नक्सलियों ने किया अगवा, सर्च ऑपरेशन जारी
बिहार में नक्सली घटनाओं में कमी :बिहार में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. साल 2016 में जहां नक्सलियों ने 100 हमले किए थे. वहीं साल 2017 में यह घटकर 71 पर पहुंचा था. साल 2018 में 40, साल 2019 में 39, साल 2020 में 26 साल, 2021 में 16 और साल 2022 में 15 नक्सली घटनाएं हैं, जिसमें 4 पुलिस मुठभेड़ की घटना भी शामिल है. इन आंकड़ों से यह कहा जा सकता है कि बिहार में दिन-प्रतिदिन नक्सलियों का प्रकोप खत्म होता दिख रहा है.
STF को सुदूर क्षेत्रों में जाने के निर्देष : एसटीएफ द्वारा लगातार वंचित नक्सलियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नियुक्त किए जाने वाले स्क्वायड को अधिक मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार विशेष कार्य बल में पदाधिकारियों, कर्मियों को रिक्त स्थानों पर पदस्थापना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष बल को जाने का निर्देश दिया गया है.
सरकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने की मुहीम :विशेष कार्य बल के द्वारा अपने अभियान के क्रम में सुदूर जंगलों तथा पहाड़ी क्षेत्रों में जहां जनसंख्या के घनत्व कम हैं, छोटे-छोटे गांव हैं, जहां के लोगों की शहरी क्षेत्रों से कनेक्टिविटी कम है. सरकार द्वारा उनके लोक कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का उन्हें लाभ प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं ये शस्त्रों बलों को वहां के लोगों से पूछने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही शिक्षा, चिकित्सक, पेयजल, आवास जैसी आवश्यकता की व्यवस्था है की नहीं उनकी जानकारी प्राप्त करने के भी निर्देश हैं.
ये भी पढ़ें-STF ने वांटेड नक्सली राजन कोड़ा को किया गिरफ्तार, कई कांडों में था वांछित
ये भी पढ़ें-वांटेड नक्सली राजकुमार कोड़ा लखीसराय से गिरफ्तार, बिहार STF ने छापेमारी कर दबोचा