पटना:बिहार में किन्नरों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब किन्नर समुदाय के लोगों की बिहार पुलिस में (Recruitment Of Transgender In Bihar Police) सीधी बहाली होगी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. बिहार पुलिस के आगामी नियुक्ति के चरणों में 51 किन्नरों की सीधी नियुक्ति हो सकती है. सामान्य प्रशासन विभाग ने संकल्प जारी कर (Reservation Of Transgenders In Bihar Police) ट्रांसजेंडरों को पिछड़ा वर्ग अनुसूची(2) में शामिल किया है. इस बैठक में गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-ट्रांसजेंडर को बिहार में मिला सम्मान, अब पुलिस की वर्दी में भी दिखेंगे किन्नर
बिहार में ट्रांसजेंडर बनेंगे दारोगा और सिपाही:सिपाही के लिए 41 और दारोगा के लिए 10 ट्रांसजेंडरों को मौका मिलेगा. सिपाही और दारोगा की आगामी नियुक्तियों में प्रत्येक 500 पदों पर एक ट्रांसजेंडर को मौका दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से किन्नर समुदाय के लोगों में काफी खुशी है. किन्नरों को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार की इस पहल की किन्नरों ने सराहना की है.