बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय गोलीकांड पर बोले नीतीश- 'लगता है कोई साजिश हुई है' पढ़िये शाम सात बजे की 10 बड़ी खबरें - पटना में डॉक्टर का बेटा किडनैप

शाम सात बजे तक बिहार की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये बेगूसराय गोलीकांड पर बोले CM नीतीश- 'लगता है कोई साजिश हुई है'. प्रशांत किशोर से मुलाकात पर बोले CM नीतीश- 'PK मिलना चाह रहे थे, इसलिए मैंने बुलाया था'. पटना में डॉक्टर का बेटा किडनैप. खगड़िया के 'थप्पड़बाज' BDO. और भी बड़ी खबरें पढ़िये एक क्लिक पर.

7 PM
7 PM

By

Published : Sep 14, 2022, 7:01 PM IST

1. बेगूसराय गोलीकांड पर बोले CM नीतीश- 'लगता है कोई साजिश हुई है'

बिहार के बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने अंधाधुंध गोलीबारी (Begusarai Firing Incident) की. इस घटना में 11 लोगों को गोली लगी है, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के आरोपी अब तक फरार है. वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) ने क्या कहा सुनिए.

2. प्रशांत किशोर से मुलाकात पर बोले CM नीतीश- 'PK मिलना चाह रहे थे, इसलिए मैंने बुलाया था'

नीतीश कुमार ने कंफर्म कर दिया है कि प्रशांत किशोर के साथ उनकी मीटिंग हुई (Nitish Kumar Confirm Meeting With PK) है. हालांकि इसमें क्या बात हुई उन्होंने नहीं बताया. पत्रकारों से कहा कि इसके बारे में आप पीके से ही पूछ लीजिए. आगे पढ़ें पूरी खबर

3. पवन वर्मा के कंधे पर तीर रखकर पीके को साधने की तैयारी! नीतीश से मुलाकात के बाद लग रहे कयास

नीतीश कुमार के कभी काफी नजदीकी रहे पवन वर्मा एक बार फिर से जदयू में शामिल हो सकते हैं. पवन वर्मा के पटना आकर नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि नीतीश कुमार, प्रशांत किशोर को लेकर प्लान बना रहे हैं. पवन वर्मा फिर से एक बार प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार के नजदीक लाने में लगे हैं. राजनीतिक विश्लेषक भी कह रहे हैं कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है (Nitish Kumar Pawan Varma and Prashant Kishor).

4. पटना में डॉक्टर का बेटा किडनैप, दो अपहरणकर्ता छपरा में गिरफ्तार

पटना में अपहरण (Kidnapping in Patna) का एक मामला सामने आया था. एक डॉक्टर के बेटे को दिनदहाड़े अपराधी अगवा कर फरार हो गए और फिरौती के तौर पर चार लाख रुपये की मांग की थी. इस मामले में दो अपहरणकर्ताओं को छपरा में गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

5. खगड़िया के 'थप्पड़बाज' BDO: दो भाइयों को पीटा.. लाठी भी बरसायी, देखें VIDEO

खगड़िया के बरबत्ता प्रखंड के बीडीओ के दबंगई का वीडियो वायरल (Parbatta BDO viral video) हो रहा है. वीडियो में बीडीओ साहब एक युवक को डंडे से पीटाई करते दिख रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

6. बेवजह युवक की पिटाई करना दारोगा जी को पड़ा महंगा, गांव वाले भड़के तो मांगी माफी

कैमूर के भगवानपुर थाना के दारोगा ने अपनी दबंगई दिखाते हुए एक बेकसूर युवक की पिटाई (Innocent Youth Beaten By Police In Kaimur) कर दी. जब इस बात की सूचना गांव वालों को लगी तो वे भी लाठी डंडे लेकर पहुंच गए और पुलिस जिप्सी घेर लिया. लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर देख दोरागा जी ना सिर्फ पीड़ित युवक से माफी मांगनी पड़ी, बल्कि पुलिस विभाग को भी फजीहत उठना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

7. 'मैं चोर नहीं हूं.. रेप कांड का आरोपी हूं', जंदाहा में नाबालिग से गैंगरेप मामले में 3 गिरफ्तार

जंदाहा में नाबालिग से रेप मामले में आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

8. औरंगाबाद से 5 गांजा तस्करों को 58 किलो गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार

बिहार के औरंगाबाद जिले से आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कुटुंबा से 5 गांजा तस्कर के साथ 58 किलो गांजा बरामद किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

9. तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज मामले में ADM केके सिंह ने रखा अपना पक्ष

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज मामले में एडीएम केके सिंह (Patna ADM KK Singh) ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए उन्होंने लाठी चलाई थी. उनका मकसद तिरंगे को अपमान करने का नहीं था. पढ़ें पूरी खबर.

10. सड़क मरम्मती के लिए अनोखा प्रदर्शन, कुर्सी-स्टूल लगाकर पानी में बैठ गए दुकानदार

बिहार के नवादा में जलजमाव से सड़को की हालात खराब होती जा रही है, जिसे लेकर स्थानीय दुकानदार अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं. बीच सड़क पर पानी में कुर्सी-स्टूल लगाकर बैठ दुकानदार जल्द सड़क की मरम्मत को लेकर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details