बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वैशाली में निजी नर्सिंग होम में लगी आग, पढ़िये शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरें

शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये, वैशाली में निजी नर्सिंग होम में लगी आग. राजनीतिक हालात पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की पटना में बैठक. सुशील मोदी के बयान पर नीरज का पलटवार. पटना में डराने लगा डेंगू. पटना में तीन साइबर ठग गिरफ्तार. और भी कई बड़ी खबरें पढ़िये, एक क्लिक पर.

TOP 10 @7PM
TOP 10 @7PM

By

Published : Sep 18, 2022, 7:08 PM IST

1. वैशाली में निजी नर्सिंग होम में लगी आग, सैकड़ों मरीज और परिजन परेशान

वैशाली के जौहरी बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में आग लगने (Fire in Hajipur Nursing Home) से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई है. शहर का किलिनीक हब मना जाता है जौहरी बाजार. सैकड़ो मरीज व परिजन अगल बगल के अस्पतालों में भर्ती. आगे पढ़ें पूरी खबर...

2. राजनीतिक हालात पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की पटना में बैठक शुरू

बिहार बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक जारी है. पार्टी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े की मौजूदगी में ये अहम मीटिंग चल रही है. प्रदेश के तमाम आला नेता बैठक में मौजूद हैं. बैठक में बिहार की ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा जारी है.

3. अश्विनी चौबे का नीतीश पर तंजः विधानसभा लड़ने की हिम्मत नहीं, लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कर रहे

राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगली बार फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश को चुनाव लड़ने के लिए ललकारा तो तेजस्वी के जल्द ही जेल जाने की बात कही.

4. सुशील मोदी के बयान पर नीरज का पलटवार- 'आगाज से ही बेचैन है BJP'

नीतीश कुमार बिहार से बाहर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, इसकी संभावना जताए जाने के बाद से बिहार का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. नीतीश कुमार के करीबी मित्र रहे सुशील मोदी ने तीखा हमला बोला है. इसी पर जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

5. BJP के सवाल पर JDU प्रदेश अध्यक्ष ने बताया, बिहार की सबसे बड़ी पार्टी कौन

बिहार में सबसे बड़ी पार्टी काैन (Which is biggest party in Bihar), इसे लेकर बयानबाजी हाेती रहती है. जब एनडीए की सरकार थी, तब भी यह सवाल उठते रहे हैं. अब परिस्थितयां बदल चुकी है. महागठबंधन की सरकार है. बीजेपी ने जदयू को तीन नंबर की पार्टी बताया है, इस पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए क्या दावा किया, पढ़िये विस्तार से.

6. पटना में स्मृति ईरानी ने किया 'मोदी @ 20: सपने हुए साकार' पुस्तक का लोकार्पण, विनोद तावड़े भी रहे मौजूद

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पटना पहुंची (Union Minister Smriti Irani Reached Patna) हैं. उनके साथ बिहार बीजेपी के नए प्रभारी विनोद तावड़े भी है. तावड़े बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बीजेपी कार्यालय में बैठक भी करेंगे. पटना के ज्ञान भवन में आज 'मोदी 20 सपने हुए साकार' नाम के पुस्तक का लोकार्पण के लिए दोनों पटना पहुंचे.

7. पटना में डराने लगा डेंगू, 2 दिन में 50 से अधिक नए मरीज

राजधानी पटना में इन दिनों डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां तक कि इसकी चपेट में खुद जिला महामारी रोग विशेषज्ञ भी आ गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

8. पटना में तीन साइबर ठग गिरफ्तार, वायरस भेजकर करते थे अमेरिका में ठगी

पटना में तीन साइबर ठग गिरफ्तार (Three Cyber Thug Arrested In Patna) किए गए हैं. पुलिस को इनके पास से लाखों रुपये कैश और कई बैंक अकाउंट के कागजात मिले हैं.

9. रोहतास में नशे में धुत युवक ने गार्ड पर किया तलवार से हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात, देखें VIDEO

रोहतास में तलवार से हमला कर गार्ड को घायल कर दिया गया है. इस हमले में घायल गार्ड ने बताया कि बेखौफ बदमाश ने गेट खुलवाया जिसके बाद गेट खुलवा कर अंदर घुस कर गार्ड पर उसने तलवार से हमला कर दिया. पढे़ं पूरी खबर...

10. मोतिहारी पुलिस के आगे झुका 'पुष्पा', दूध के केन में 347 बोतल विदेशी शराब बरामद

मोतिहारी में फिल्मी स्टाईल ने शराब की तस्करी का (Smuggling of liquor in Motihari) मामला सामने आया है. जिसमे एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. तस्कर दूध के गैलन में शराब छुपाकर तस्करी करता था. पढ़ें पूरी खबर.....

ABOUT THE AUTHOR

...view details