बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सुशील मोदी ने रामानंद यादव के खिलाफ किया मानहानि का केस, पढ़िये शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरें

शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये, सुशील मोदी ने रामानंद यादव के खिलाफ किया मानहानि का केस. बेगूसराय गोलीकांड में साइको किलर के खिलाफ बछवाड़ा में मिला बड़ा सुराग. बिहार में 13 IAS का हुआ तबादला. नीतीश कुमार ने कहा, केंद्र में सरकार बनी तो पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष का दर्जा. इसके अलावा और भी बड़ी खबरें पढ़िये बस एक क्लिक पर.

सात बजे
सात बजे

By

Published : Sep 15, 2022, 7:12 PM IST

1. सुशील मोदी ने रामानंद यादव के खिलाफ किया मानहानि का केस, जानिये क्या है मामला

बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद से भाजपा, राजद और जदयू पर हमलावर हो गई है.सुशील मोदी के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद महागठबंधन सरकार में खनन मंत्री रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए. इसके विराेध में सुशील मोदी ने रामानंद यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया है.

2. बेगूसराय गोलीकांड: साइको किलर के खिलाफ बछवाड़ा में मिला बड़ा सुराग, FSL की टीम के हाथ लगा कारतूस

बिहार के बेगूसराय गोलीकांड की जांच के लिए पटना से फॉरेंसिंक टीम पहुंची है. सबसे पहले बछवाड़ा से जांच शुरू की गई. इस दौरान टीम ने मौके से कारतूस बरामद किया है. साथ ही और भी कई साक्ष्य जुटाए गए हैं. पढ़ें.

3. बिहार में 13 IAS का हुआ तबादला, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट

बिहार के नव प्रोन्नत 13 आईएएस अफसरों को नये जगह पर पदस्थापित किया गया है (13 IAS officer transferred in Bihar). सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्यमंत्री के आप्त सचिव दिनेश कुमार को गृह विभाग में पदस्थापित किया गया है. अन्य अधिकारियों काे कहां पदस्थापित किया गया है, यह जानने के लिए पढ़ें खबर.

4. 'केंद्र में सरकार बनी तो पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष का दर्जा', नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

2024 लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान (Nitish big announcement before 2024 elections) किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि, वह विशेष राज्य का दर्जा (Nitish Kumar on Special Status) मांगते हैं और मांगते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर 2014 में केन्द्र में सरकार बनी तो पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा देंगे. पढ़ें पूरी खबर

5. जाति पर जो बयान दिया था, वो सूचना पर आधारित था : नीतीश कुमार

बेगूसराय (Psycho killer in Begusarai) में मंगलवार को साइको किलर ने 11 लोगों को गोली मार दिया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 10 लोगों का इलाज जारी है. इस घटना के बाद से बिहार में सियासत तेज हो गई है. विपक्ष की ओर से लगातार हो रहे हमले को लेकर सीएम ने विरोधियों के खिलाफ जमकर बोले. पढ़ें पूरी खबर.

6. गोपालगंज में दुष्कर्म के आरोपी को बचा रहा था थानाध्यक्ष, एसपी ने किया सस्पेंड

बिहार के गोपालगंज में दुष्कर्म के आरोपी की मदद करने के संदर्भ थानेदार पर कारवाई करते हुए एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. डीआईजी के द्वारा किए गए सुपरविजन में विजयीपुर थाना में तैनात थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दोषी पाया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

7. बच के रहें..! वैशाली में झपट्टा मार गिरोह ने मोबाइल छीनने के लिए एक शख्स को चलती ट्रेन से गिराया

वैशाली में मोबाइल झपट्टा मार गिरोह ने चलती ट्रेन से एक युवक को नीचे गिरा दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

8. गजबे है रे भाई..! साइकिल पर ही 2 चोर कंप्रेसर मशीन लेकर चले गए, देखिए VIDEO

वैशाली से एक चोरी की घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगा रहा है जैसे कोई कॉमेडी शो चल रहा है. वीडियो में चोर साइकिल पर कंप्रेसर मशीन रख कर भागने का प्रयास कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

9. UP नंबर की स्कॉर्पियों में बकरी चोरी कर ले जा रहे थे.. गाड़ी हुई खराब तो भाग खड़े हुए बदमाश

बिहार के सारण में इन दिनों लगातार बकरी चोरी की घटना सुनने को मिल रही है. चोर बकरी चोरी करने के लिए चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो का इस्तेमाल कर, हाइटेक तरीके से घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बार चोरों को गाड़ी खराब होने की वजह से बीच रास्ते में छोड़ के जाना पड़ा. आगे पढ़ें पूरी खहर...

10. PK के लिए आसान नहीं हाेगा नीतीश का साथ, JDU के इन नेताओं से मिलेगी चुनौती

नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की मुलाकात (nitish kumar meets Prashant Kishor), इन दिनों बिहार के राजनीतिक गलियारे में चर्चा का बिषय बना हुआ है. नीतीश ने भी इस बात काे स्वीकार किया है कि प्रशांत किशोर से मुलाकात हुई थी. वहीं प्रशांत किशोर ने इस मसले पर ट्वीट कर कहा कि (Prashant Kishor Tweet) 'तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा, आनेवाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा? …दिनकर. फिर भी राजनीतिक पंडित इस मुलाकात के मायने निकाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details