पटना:राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार दिवस (Bihar Divas Program in Patna) का आयोजन चल रहा है. देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद 500 ड्रोन का शो (Amazing View of drone in gandhi maidan) हुआ. जिसमें बिहार की विरासत को ड्रोन के माध्यम से दिखाया गया. भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति से लेकर भगवान महावीर की तपस्या, गांधी की चंपारण सत्याग्रह से लेकर बिहार का नक्शा और वी लव बिहार की कलाकृति ड्रोन से बनाई गई. जिसे देखने के बाद गांधी मैदान में मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इसका स्वागत किया. ड्रोन शो देखने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंचे हुए थे. शो देखने के बाद लोगों ने कहा कि बिहार अब तरक्की के मामले में देश-दुनिया में काफी आगे बढ़ चला है.
ये भी पढ़ें- Bihar Diwas 2022: 110 साल का बिहार, जानें महान शख्सियतों ने कैसे दिलाई प्रदेश को अलग पहचान
बिहार दिवस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए प्रदेश के 38 जिलों के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से शिक्षा विभाग द्वारा बच्चे बुलाए गए हैं. ऐसे में ड्रोन शो देखने के बाद बच्चों ने कहा कि ड्रोन शो के माध्यम से उन्हें बिहार की विरासत के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. बांका के एसएस बालिका विद्यालय से पहुंची लकी श्रेया ने कहा कि ड्रोन शो काफी रोमांचक लगा. शो के माध्यम से उन्हें जानकारी प्राप्त हुई की बिहार ज्ञान और तप की भूमि है.
वहीं शो देखनी पहुंची प्राची कुमारी ने बताया कि बिहार दिवस के कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें प्रेरणा मिली है कि बिहार विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है. बिहार के विकास में कंधे से कंधे मिलाकर सहभागिता करना है. जबकि रंजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने आज तक अपने जीवन में इस प्रकार का कभी कोई शो नहीं देखा था. ड्रोन शो देखने के लिए वह 70 किलोमीटर दूर से गांधी मैदान पहुंचे हुए हैं. यह शो देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा और मन गदगद हो उठा है. आज ऐसा लग रहा है कि बिहार सचमुच काफी विकास कर गया है.