बिहार

bihar

ETV Bharat / city

फिजिक्स का पेपर देकर निकले परीक्षार्थियों में खुशी, नए नियमों का किया स्वागत

परीक्षा के बाद सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखाई पड़े. विद्यार्थियों ने बताया कि इस बार के प्रश्न उन्हें काफी अच्छे लगे और परीक्षा देने में उन्हें बहुत मजा आया.

patna
patna

By

Published : Feb 3, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 2:42 PM IST

पटना: कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से पूरे बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. इसमें 12,05,390 विद्यार्थी शामिल हैं. उनमें 5,48,736 छात्राएं और 6,56,654 छात्र हैं. राजधानी पटना में 71,283 विद्यार्थियों के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इंटर परीक्षा की शुरुआत इंटरमीडिएट साइंस के फिजिक्स के साथ हुई है. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के हिंदी विषय की परीक्षा है.

विद्यार्थियों में खुशी
राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ पर स्थित मिलर हाई स्कूल से फिजिक्स की परीक्षा देकर निकलने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई. परीक्षा के बाद सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखाई पड़े. विद्यार्थियों ने बताया कि इस बार के प्रश्न उन्हें काफी अच्छे लगे और परीक्षा देने में उन्हें बहुत मजा आया.

पेश है रिपोर्ट

छात्रों ने किया नए नियम का स्वागत
विद्यार्थियों ने बताया कि उनकी फिजिक्स की परीक्षा बहुत अच्छा गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से इस बार से 60 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न की शुरुआत की गई है. विद्यार्थियों ने इस नए नियम का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे अच्छे नंबर लाने में काफी मदद मिलेगी. छात्रों ने बताया कि 60 नंबर की ऑब्जेक्टिव परीक्षा ओएमआर शीट से हो रही है. इससे 80-85 परसेंट लाने में विद्यार्थियों को कोई तकलीफ नहीं होगी. छात्रों ने इस नियम से बिहार बोर्ड में अच्छे नंबर नहीं आने की शिकायत दूर होने की संभावना जताई.

यह भी पढ़ें-बिहार इंटर परीक्षा: जूते-मोजे पर बैन, OMR शीट पर फोटो, बोर्ड ने उठाए ये कड़े कदम

Last Updated : Feb 3, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details