पटना: कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से पूरे बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. इसमें 12,05,390 विद्यार्थी शामिल हैं. उनमें 5,48,736 छात्राएं और 6,56,654 छात्र हैं. राजधानी पटना में 71,283 विद्यार्थियों के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इंटर परीक्षा की शुरुआत इंटरमीडिएट साइंस के फिजिक्स के साथ हुई है. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के हिंदी विषय की परीक्षा है.
विद्यार्थियों में खुशी
राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ पर स्थित मिलर हाई स्कूल से फिजिक्स की परीक्षा देकर निकलने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई. परीक्षा के बाद सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखाई पड़े. विद्यार्थियों ने बताया कि इस बार के प्रश्न उन्हें काफी अच्छे लगे और परीक्षा देने में उन्हें बहुत मजा आया.