रांची/पटना: डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत से लालू प्रसाद यादव (RjD Supremo Lalu Prasad Yadav) को सजा सुनाया गया है. इसके बाद बीमार लालू प्रसाद रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. हाई प्रोफाइल कैदी होने के कारण उनके स्वास्थ्य को लेकर रिम्स प्रबंधन और जेल प्रबंधन सजग है. यही वजह है कि दांत दर्द से परेशान लालू प्रसाद का गुरुवार को इलाज (RCT of Lalu prasad Yadav In RIMS ) शुरू किया गया. अब दांत के दर्द से उनको राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ेंःFodder Scam: सीबीआई कोर्ट के आदेश को लालू प्रसाद ने दी चुनौती, हाई कोर्ट में याचिका दायर
डेंटल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव के दाएं साइड के पीछे वाली मोलर दांत की आरसीटी की प्रक्रिया शुरू किया गया है. दांत के अंदर से कैविटी को हटाया गया है और इनिशियल ट्रेसिंग कर दी गई है, ताकि उन्हें खाने में कोई दिक्कत नहीं होने के साथ साथ दर्द से आराम मिल सके.
इसे भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच पेइंग वार्ड से डेंटल विभाग लाए गए लालू प्रसाद, दांत की जांच में जुटे डॉक्टर