पटना: बिहार की सियासत में जबरदस्त हलचल है. जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) की राज्यसभा सीट (Rajya Sabha Elections 2022) कन्फर्म होती नहीं दिख रही है. इसके बारे में नीतीश कुमार कुछ भी बोलने को तैयार हैं. ऐसे में सियासी चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार से मदभेद और राज्यसभा सीट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से उनकी दूरी की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें : ...तो RCP नहीं जाएंगे राज्यसभा तो टूट जाएगी JDU, सवाल- क्या नीतीश लेंगे ये जोखिम?
नीतीश से संबंधों पर बोले RCP :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संबंधों को लेकर आरसीपी सिंह (RCP Singh statement on Nitish Kumar) ने कहा, ''आप पत्रकारों सहित सभी के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं. हमारे और नीतीश बाबू में कोई दूरी नहीं है. बिना आग के भी लोग धुआं निकालते रहते हैं. मैं नीतीश बाबू के साथ 1998 से हूं तब वो केंद्र मंत्री थे तब किसकी सरकार थी? उसके बाद हम बिहार में उनके साथ रहे तब किसकी सरकार रही? तो क्या आज से हम लोग साथ में हैं? बरसों से हम साथ हैं, पहले BJP से नजदीकी नहीं दिख रही थी तो आज दिख रही है."
''मैं नीतीश कुमार की सहमति से केंद्र में मंत्री बना था. मेरे संबंध सबसे अच्छे हैं. आज शाम पटना जाऊंगा. राज्यसभा उम्मीदवारी पर फैसला मुख्य्मंत्री को लेना है. आप लोग इंच और फीट लेकर दूरी मापते हैं. मेरे, नीतीश बाबू और ललन बाबू में कोई दूरी है? ये कौन बता दिया आपको? नामांकन में अभी बहुत दिन है. 24 से 31 मई तक है. हम फोरकास्ट जानते नहीं हैं. हमारा काम है, जिस पद पर हैं उस पर काम करना. नीतीश जी से मिलेंगे या दूरी है, ये सवाल कहां से आया? बिना आग के भी लोग धुआं निकालते हैं. चर्चा लोकतंत्र में होती है. अपनी बात लोग रखते हैं. हमारे नेता का स्वभाव आप लोग जानते हैं. वे सबका सुनते रहते हैं.''- आरसीपी सिंह, केन्द्रीय मंत्री व नेता जेडीयू
ये भी पढ़ें : राज्यसभा उम्मीदवारों के सवाल पर बोले नीतीश-'आप चिंता मत करिए, समय पर होगी घोषणा'
RCP के ट्विटर से भी गायब हुई JDU :केन्द्रीय मंत्री आरसीपी ने अपने ट्विटर हैंडल के बारे में सवालों को भी टाल दिया. जिसमें जेडीयू (JDU) के साथ उनके जुड़ाव का कोई उल्लेख अब नहीं है. हालांकि, इसमें उनके राजनीतिक जीवन और उनके नौकरशाही और शैक्षणिक करियर के अन्य सभी विवरण मौजूद हैं. बता दें कि आरसीपी सिंह की सीट बिहार से राज्यसभा की उन पांच सीटों में शामिल है जहां चुनाव होने हैं. एक साल पहले नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा में लगातार दूसरा कार्यकाल चल रहा है.