बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया के गम्हरिया में 1670 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, मदर इंडस्ट्री लगाने की कोशिश- आरसीपी सिंह - ETV Bharat News

जेडीयू नेता व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने बिहार में उद्योगों के विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने गया के गम्हरिया में 1670 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. वहां पर मदर उद्योग लगाने की कोशिश हो रही है. बिहार के युवाओं में उद्योग धंधों को लेकर भूख पैदा करने की जरुरत है.

RCP Singh
RCP Singh

By

Published : Feb 12, 2022, 6:47 AM IST

पटना:केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अमृतसर से कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (Amritsar to Kolkata Industrial Corridor) में गया के गम्हरिया में 1670 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. उसमें हम लोग मदर इंडस्ट्री (industry in Gamharia Gaya) लगाने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे वहां उद्योग का एक माहौल बन सके. आरसीपी सिंह ने कहा कि पंजाब में कोई लौह अयस्क का खदान नहीं है लेकिन वहां कई फैक्ट्रियां हैं.

केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में प्लास्टिक के कचरे से स्टील का निर्माण होगा लेकिन इसके लिए जरूरी है कि बिहार के लोगों में भी उद्योग धंधे को लेकर सोच बदले.
उन्होंने बिहार के जमुई में सोने की खदान को लेकर भी चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम लोगों की पूरी कोशिश है जल्द से जल्द सोने की खदान पर काम हो. हम लोग उस कार्य में लगे हुए हैं.

केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी कहा- परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा

पटना स्थित अपने आवास पर करीबी नेताओं और समर्थकों आरसीपी सिंह ने दावत दी. इसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की. आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में और काम करने की जरुरत है. यहां के युवाओं के बीच उद्योग धंधों को लेकर भूख पैदा करने की जरुरत है. हमारे युवा दिल्ली और अन्य राज्यों में जाकर काम करते हैं. यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए जी-जान लगा देते हैं लेकिन उद्योग धंधे के मामले में हम काफी पीछे हैं. बिहार में औद्योगिक क्रांति की जरुरत है. आरसीपी सिंह ने कहा कि वह एनडीए सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यो का लेखा-जोखा लेकर बिहार के आम लोगों के बीच जाएंगे.

ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह ने पटना में किया शक्ति प्रदर्शन, सीएम नीतीश के जन्मदिन से बिहार में शुरू होगा बड़ा अभियान

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बड़ा ऐलान किया. आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन 1 मार्च से पूरे एक साल तक बिहार में गांव-गांव तक अभियान चलाने की घोषणा की. पार्टी कार्यकर्ताओं से गर्मजोशी से मुलाकात के बाद आरसीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह घोषणा की है. आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व है, जो देश को पूरे विश्व में एक नंबर पर ले जाने की बात कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details