पटना: केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचने पर आरसीपी सिंह (RCP Singh) का भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व्यापक स्तर पर तैयारी की थी. भारी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाये गये थे. आरसीपी के आगमन से जदयू (JDU) में जश्न का माहौल है. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद 6 अगस्त को पटना पहुंचने पर ललन सिंह (Lalan Singh) का भी भव्य स्वागत किया गया था. अब आरसीपी के इस स्वागत को जदयू में शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, इस पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी ने भी कहा कि ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
ये भी पढ़ें: पटना पहुंचकर बोले RCP सिंह- 'कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, सब अपने हैं'
यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने जदयू में गुटबाजी को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. आरसीपी सिंह ने कहा कि ललन सिंह और हमारे बीच क्या संबंध है, यह विपक्ष को पता होगा? ललन बाबू 6 तारीख को आये. हमारे सभी साथियों ने उनका स्वागत किया तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. आज हम आये, हमारे सभी साथियों ने स्वागत किया तो उनके पेट में फिर दर्द होगा.
ललन सिंह या हमारा, जनता दल (यू) (JDU) में एक ही नेता हैं- नीतीश कुमार. जनता दल (यू) का नाम जनता दल यूनाइटेड है. यहां किसी प्रकार का कोई गुट नहीं है. यहां हम सब लोग एक हैं और हम सब लोगों के नेता नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हैं. सबका सपना है बिहार के विकसित प्रदेश बनाना. इसीलिए हमलोग केंद्र में भी शामिल हुए. जिससे केंद्र में मजबूत सरकार चले और बिहार में भी.