पटना: केंद्र (Centre) में मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) पहली बार आज पटना (Patna) आ रहे हैं. उनके स्वागत को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य तैयारी की है. पटना की सड़कों पर केंद्रीय मंत्री के स्वागत को लेकर दर्जनों तोरणद्वार बनाये गए हैं. इसी बीच केन्द्रीय मंत्री के आगमन से पहले पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) के प्रवेश और निकासी द्वार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल (Police Force) को भी तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें:RCP के स्वागत में पोस्टर से पटी राजधानी, अब भी कई होर्डिंग्स में उपेन्द्र कुशवाहा गायब
हाल ही में हुए केन्द्रीय मंत्रीमंडल विस्तार में जदयू कोटे से सांसद आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह पहली बार पटना आ रहे हैं. पटना में उनके स्वागत को लेकर एयरपोर्ट से लेकर जदयू कार्यालय तक सड़के पोस्टरों से पट गयी हैं.