नई दिल्ली/पटना:केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) ने बिहार में स्वास्थ्य परियोजनाओं के शुभारंभ को अभूतपूर्व जन कल्याणकारी कदम बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. साथ ही उनका यह निर्णय बिहार को विकसित प्रदेश बनाने के उनके संकल्प को पूर्ण करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने 1919 करोड़ की कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, कहा- सभी क्षेत्रों में हो रहा विकास
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के लिए 1900 करोड़ रुपये से अधिक की स्वास्थ्य परियोजनाओं के शुभारंभ से राज्य को काफी फायदा होगा. जमुई में करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के शिलान्यास पर बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति थी, सब जानते हैं. आज इस क्षेत्र में जो काम किया गया है, वो नजर आने लगा है.
इसके साथ ही आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में बहुत सारे मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गयी है. पैरामेडिकल और नर्सिंग के बहुत से संस्थान खोले गए हैं और इनका प्रभाव दिखने लगा है. इससे स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार आया है. आने वाले समय में शायद ही कोई जिला होगा, जिसमे मेडिकल कॉलेज नहीं होगा. दरभंगा में एम्स का निर्माण कराया जा रहा है, सभी जिला हस्पतालों में सिटी स्कैन, डायलिसिस, रेडियोलोजी, पैथोलॉजी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.