बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ की, 1919 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजना को बताया अभूतपूर्व जन कल्याणकारी कदम - केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह

मंगलवार को बिहार में स्वास्थ्य परियोजना (Health Projects in Bihar) की शुरुआत के लिए आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ की (RCP Singh Praised Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति थी, सब जानते हैं. आज इस क्षेत्र में जो काम किया गया है, वो नजर आने लगा है.

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ की
आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ की

By

Published : Dec 15, 2021, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/पटना:केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) ने बिहार में स्वास्थ्य परियोजनाओं के शुभारंभ को अभूतपूर्व जन कल्याणकारी कदम बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. साथ ही उनका यह निर्णय बिहार को विकसित प्रदेश बनाने के उनके संकल्प को पूर्ण करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने 1919 करोड़ की कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, कहा- सभी क्षेत्रों में हो रहा विकास

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के लिए 1900 करोड़ रुपये से अधिक की स्वास्थ्य परियोजनाओं के शुभारंभ से राज्य को काफी फायदा होगा. जमुई में करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के शिलान्यास पर बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति थी, सब जानते हैं. आज इस क्षेत्र में जो काम किया गया है, वो नजर आने लगा है.

केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का बयान

इसके साथ ही आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में बहुत सारे मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गयी है. पैरामेडिकल और नर्सिंग के बहुत से संस्थान खोले गए हैं और इनका प्रभाव दिखने लगा है. इससे स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार आया है. आने वाले समय में शायद ही कोई जिला होगा, जिसमे मेडिकल कॉलेज नहीं होगा. दरभंगा में एम्स का निर्माण कराया जा रहा है, सभी जिला हस्पतालों में सिटी स्कैन, डायलिसिस, रेडियोलोजी, पैथोलॉजी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में ओमीक्रोन का कोई केस नहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बयान

आरसीपी ने कहा कि यह हर्ष और गौरव की बात है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने हर क्षेत्र में बहुत काम किया है. विशेषकर कोरोना काल में महामारी पर नियंत्रण के लिए 9 करोड़ से ज्यादा डोज बिहार में लगाए जा चुके हैं और प्रतिदिन 2 लाख कोरोना जांच किये जा रहे हैं. बिहार में आबादी के अनुपात में जांच की संख्या देश की औसत से अधिक है. 2005-06 में जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में छुटपुट संख्या में मरीज इलाज के लिए आते थे वहां अब हज़ारों की संख्या में मरीजों का इलाज होता है और अब उन्हें टेलीमेडिसिन की सुविधा भी उपलब्ध है.

आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे जितने भी स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है, उनको भी बधाई और शुभकामना देता हूं. मुझे विश्वास है कि हमारे नेता नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में इसी प्रकार जनहित के कार्य निरंतर चलते रहेंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details