मधुबनी:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लौकहा विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू उम्मीदवार लक्ष्मेश्वर राय ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन सभा समारोह नरहिया में आयोजित किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.
माता-पिता के शासनकाल से तेजस्वी को डर, इसीलिए हटाई पोस्टर से तस्वीर- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा 15 साल पहले इसका पता नहीं चलता था. हमारे 15 सालों के शासनकाल में हर क्षेत्र में विकास किया गया. एनडीए शासनकाल में शहर हो या गांव हर जगह विकास की लहर बह रही है.
हर क्षेत्र में विकास
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा 15 साल पहले इसका पता नहीं चलता था. हमारे 15 सालों के शासनकाल में हर क्षेत्र में विकास किया गया. एनडीए शासनकाल में शहर हो या गांव हर जगह विकास की लहर बह रही है.
तेजस्वी पर तंज
आरजेडी के होर्डिंग पर तंज कसते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पोस्टर से माता-पिता की तस्वीर गायब कर दी गई है. माता-पिता दोनों मुख्यमंत्री हैं, लेकिन होर्डिंग-पोस्टर से गायब है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसीलिए है क्योंकि नेता प्रतिपक्ष को पता है कि अगर बाबूजी की तस्वीर होगी तो उनके साथ उनकी पुरानी कहानी भी आएगी.