पटना: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद रविवार को बिहार बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रिपल तलाक और धारा 370 को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मात्र एक रियासत को समेटने में नेहरू खानदान ने 70 साल लगा दिए.
सम्मान समारोह रविशंकर प्रसाद धारा-370 को लेकर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 560 रियासत को लेकर सरदार पटेल जी ने जहां-जहां समझौता किया था, वह आज भारत के अंग हैं. लेकिन एक को पंडित नेहरू जी ने हैंडल किया, जो लंबे समय से जम्मू कश्मीर के लिए समस्या बनी हुई थी.
मोदी सरकार ने दिखाई हिम्मत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सरदार पटेल पर भारी दबाव बनाकर जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगवाया था. उस समय सरदार पटेल कहा था कि भविष्य में जिस नेता में साहस होगा वह जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी सरकार ने हिम्मत दिखाते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया.
रविशंकर प्रसाद को सम्मानित करते वकील तीन तलाक पर साधा निशाना
इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब मोदी कैबिनेट की सरकार तीन तलाक बील में संशोधन करना चाहती थी तो कांग्रेस पार्टी हमेशा अड़ंगा लगाकर सामने खड़ी हो जाती थी. लेकिन इस सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान देने के लिए इसमे भी संशोधन कर दिखाया.
रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कानून मंत्री देश की जनता को धन्वाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब मैं पटना आता हूं तो मैं तीन चीजें हमेशा याद रखता हूं.
- स्वयंसेवक संघ का सदस्य हूं.
- बीजेपी का कार्यकर्ता.
- आप सबों के बीच में एक अधिवक्ता हूं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इससे उन्हें बहुत गर्व महसूस होता है कि वो लोगों के बीच से हैं. उन्होंने कहा कि वो अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में भी कानून मंत्री थे और मोदी सरकार में भी देश के कानून मंत्री हैं. इसके लिए वह सभी जनता का धन्यवाद करते हैं.
बता दें कि पटना के रविंद्र भवन में बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार के सभी वकीलों ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को सम्मानित किया.