बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अमित शाह के दौरे को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा-'गृह मंत्री को नीतीश कुमार के पासपोर्ट की जरूरत नहीं' - etv bharat bihar news

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 23 और 24 सितंबर काे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार का दौरा किया था. इस दौरे से पहले राज्य का सियासी तापमान गरमा गया था. दोनों घटक के नेता एक दूसरे पर तरह तरह के आरोप लगाये थे. 11 अक्टूबर काे अमित शाह का एक और दौरा बिहार में हाेना तय हुआ है. इसके बाद फिर से महागठबंधन में हलचल मच गयी है (Amit Shah will come Patna on JP birth anniversary).

रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

By

Published : Oct 1, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 6:21 PM IST

पटना:केंद्रीय मंत्री अमित शाह का एक और बिहार दौरा होने वाला है. 11 अक्टूबर काे वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने बिहार पहुंच रहे हैं (Amit Shah will come Patna on JP birth anniversary). इस दौरे को लेकर महागठबंधन नेताओं ने सवाल उठाये जिसके बाद पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के गृह मंत्री को नीतीश कुमार के पासपोर्ट की जरूरत नहीं है. बिहार भारत का अंग है और भारत के गृह मंत्री को भारत के किसी भी कोने में जाने का अधिकार है.

इसे भी पढ़ेंःअमित शाह के बिहार दौरे पर बोली JDU- 'झूठ का पुलिंदा खोलने आ रहे गृह मंत्री'



महागठबंधन के नेताओं में बौखलाहट: रविशंकर प्रसाद ने साफ-साफ कहा (Ravi Shankar said on Amit Shah visit) कि अमित शाह का जब-जब दौरा होता है तो महागठबंधन के नेताओं में बौखलाहट हो जाती है. क्या बात है वह हमें नहीं पता है लेकिन इतना जरूर जानते हैं कि बीजेपी के नेताओं के बयान से जदयू और राजद के नेताओं में बेचैनी होती है. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जो कार्यक्रम हाे रहा है उसमें भाग लेने के लिए अमित शाह बिहार आ रहे हैं और अभी से ही महागठबंधन के नेता छटपटाने लगे हैं. उन्हें डर लग रहा है कि जिस तरह से अमित शाह बार-बार आकर उनकी पोल खोल रहे हैं कहीं ना कहीं उसका असर जनता पर होगा.

जनता के जनादेश का अनादर किया: रविशंकर ने कहा कि अमित शाह जो सच्चाई है वही बोल रहे हैं. लोगों को बता रहे हैं कि किस तरह से नीतीश कुमार ने सभी को बारी-बारी से छला है. किस तरह से धोखा दिया है और किस तरह से बिहार की जनता के जनादेश का अनादर किया है. यही बात तो बार-बार अमित शाह कर रहे हैं लोगों को बता रहे हैं फिर अमित शाह के बिहार आने से महागठबंधन के नेताओं को डर क्यों लग रहा है. उनके बीच में बौखलाहट क्यों है यह वही बताएंगे लेकिन हम इतना जरूर कर सकते हैं या अगला जो लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होगा दोनों में महागठबंधन को पूरी तरह से हम बिहार में हराएंगे.

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह का मिशन 2024ः सीमांचल में विवादित मुद्दे ना उठाकर महागठबंधन काे चौंकाया

नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे: उन्होंने कहा कि देश की जनता अभी भी नरेंद्र मोदी के साथ है और नरेंद्र मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. भले ही महागठबंधन के नेता या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या फिर लालू प्रसाद यादव कुछ भी कहे. सच्चाई यही है कि अभी भी जिस तरह का काम देश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं देश की जनता उनके साथ है. कहीं से भी कोई गुंजाइश नहीं है कि देश की जनता किसी दूसरे को देश का प्रधानमंत्री चुने, क्योंकि जो काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं जनता की भलाई के लिए कर रहे हैं और जनता उसका समर्थन भी करते नजर आ रहे हैं.

"जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जो कार्यक्रम हाे रहा है उसमें भाग लेने के लिए अमित शाह बिहार आ रहे हैं, और अभी से ही महागठबंधन के नेता छटपटाने लगे हैं. उन्हें डर लग रहा है कि जिस तरह से अमित शाह बार-बार आकर उनकी पोल खोल रहे हैं कहीं ना कहीं उसका असर जनता पर होगा. अमित शाह के बिहार आने से महागठबंधन के नेताओं को डर क्यों लग रहा है, यह वही बताएंगे. लेकिन हम इतना जरूर कर सकते हैं या अगला जो लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होगा दोनों में महागठबंधन को पूरी तरह से हम बिहार में हराएंगे"- रविशंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री

Last Updated : Oct 1, 2022, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details