पटना: बिहार सरकार राजधानी पटना को पार्कों का शहर बनाने के लिए प्रयत्नशील है. पटना में कई पार्क बनाए जा रहे हैं. बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी राजधानी पटना को सुंदर बनाने की कवायद में जुटी है.
रविशंकर प्रसाद ने किदवईपुरी इलाके में पोस्टल पार्क का किया उद्घाटन
पोस्टल डिपार्टमेंट की पहल से इस सुंदर पार्क का निर्माण कराया गया, जहां बच्चों के लिए झूला और बड़ों के खेलने के लिए भी साधन उपलब्ध कराए गए हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह पार्क हमारे घर से बेहद करीब है. इसलिए इस पार्क से मेरा भी लगाव है.
पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार
राजधानी पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. बिहार सरकार आम लोगों के लिए पार्कों का निर्माण करा रही है. केंद्र सरकार भी बिहार सरकार के साथ कदमताल कर रही है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किदवईपुरी इलाके में पोस्टल पार्क का उद्घाटन किया.
बच्चों के लिए झूला और बड़ों के खेलने के लिए भी साधन उपलब्ध
पोस्टल डिपार्टमेंट की पहल से इस सुंदर पार्क का निर्माण कराया गया, जहां बच्चों के लिए झूला और बड़ों के खेलने के लिए भी साधन उपलब्ध कराए गए हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह पार्क हमारे घर से बेहद करीब है. इसलिए इस पार्क से मेरा भी लगाव है. मैं भी यहां टहलने कभी कभार आ जाया करूंगा.