पटना: राज्य में लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. लगभग राज्य के सभी घरों में शुद्ध पेयजल (Nal Jal Scheme) पहुंचाया जा रहा है. बिहार सरकार केपीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान (PHED Minister Rampreet Paswan) का कहना है कि लगभग 97% घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा चुका है और बाकि के 3% घरों में भी जल्दा ही पेयजल पहुंचा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-चिलचिलाती गर्मी के बीच पटनावासी पूछ रहे सवाल: पानी पीने के लिए कहां जाएं 'सरकार'!
कई जिलों से फ्लोराइड युक्त पानी के मामले भी सामने आते रहते हैं. ऐसे में विभाग के द्वारा 11 जिले को फ्लोराइड मुक्त किया गया है. पीएचईडी विभाग ने उन जिलों को भी चिन्हित कर लिया है, जहां पर फ्लोराइड पानी से लोगों को कई तरह की बीमारी उत्पन्न हो रही है.
ऐसे में विभाग ने पूरी कार्य योजना बना ली है. बता दें कि राज्य के लगभग डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों के घरों में पाइप के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है. पीएचईडी विभाग के मंत्री रामप्रीत पासवान ने बताया कि राज्य के 97% घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरना तय, सात निश्चय पार्ट-2 योजना मेरे लिए चुनौती: पीएचईडी मंत्री
"बचे तीन परसेंट घरों में भी शीघ्र ही जल पहुंचाने को लेकर विभाग तत्पर है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग हर महीने पेयजल की शुद्धता की जांच करता है. गुणवत्ता पेयजल की जांच होने से यह पता चलता है विभाग को और क्या शुद्धता को लेकर करना चाहिए. उसपर काम किया जाता है और गुणवत्ता में सुधार किया जाता है."- रामप्रीत पासवान, पीएचईडी मंत्री, बिहार