पटना:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत (BJP Win in UP Assembly Elections) के बाद बिहार बीजेपी के नेता उत्साहित हैं. एक्जिट पोल में बीजेपी की जीत के रुझान के बाद से ही बीजेपी के विधायक लगातार हर हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. सदन के अंदर भी लगातार हर हर महादेव का नारा लग रहा है. यूपी में बीजेपी की जीत के बाद मंत्री रामप्रीत पासवान का कहना है कि (Rampreet Paswan on BJP Win in UP Assembly Elecation) हम लोग भी यूपी चुनाव प्रचार में गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के प्रति वहां के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें-'गरीब कल्याण योजना के कारण UP के लोग BJP की सरकार से बेहद खुश'
'यूपी में जनता की हुई जीत': बीजेपी नेता ने कहा कि यूपी में जीत वहां के लोगों की जीत है. बुलडोजर मॉडल सफल रहा है. विकास के प्रति यह मॉडल है. उत्तर प्रदेश चुनाव का बिहार में असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में तो हम लोगों की सरकार चल ही रही है. उत्तर प्रदेश में जदयू और मुकेश सहनी लगातार दावा कर रहे थे, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा. रामप्रीत पासवान ने कहा कि दोनों पार्टियों का वहां कोई जनाधार नहीं है. इसलिए इनके बारे में कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा.