पटना:केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि इस बार बिहार में एनडीए 40 के 40 सीट जीत रही है. इससे कोई नहीं बदल सकता.
एनडीए को मिलेगी जीत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फुलवारीशरीफ ही नहीं बल्कि पूरा पाटलिपुत्र लोकसभा एनडीए के पक्ष में है और एनडीए यहां भारी मतों से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी की जो लहर है वो पहले चरण के चार महत्वपूर्ण सीटों के चुनाव में ही देखने को मिल गई है.
रामकृपाल यादव, एनडीए प्रत्याशी परिवारिक मामले पर टिप्पणी नहीं
वहीं, लोकसभा सीटों को लेकर लालू पुत्रों में उभर रहे विवाद के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है और किसी के परिवारिक मामले पर वह किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे.
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
बता दें कि शनिवार को पाटलिपुत्र के फुलवारी शरीफ विधानसभा के बोधगांवा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
कार्यकर्ताओं से अपील
इस सम्मेलन में रामकृपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर एनडीए के पक्ष में काम करने की अपील की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने भी चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.