पटना: बिहार विधानमंडल के विशेष सत्र (Bihar Legislative Special Session) का आज तीसरा दिन था. आज विधानपरिषद में उपसभापति के पद पर राजद के रामचंद्र पूर्वे ने पदभार ग्रहण किया है. रामचंद्र पूर्वे कल नामांकन किया था आज वो निर्विरोध चुने गए है. निर्वाचन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई दी है .
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, बीजेपी विधायकों ने किया था विरोध प्रदर्शन
संसदीय कार्य मे माहिर हैं रामचंद्र पूर्वे:उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने कहा की संसदीय कार्य मे माहिर रामचंद्र पूर्वे इस सदन के कई वर्षों से सदस्य रहे है और सदन के कार्यप्रणाली को जानते है. हमें उम्मीद है कि ये सदन से संचालन में महती भूमिका अदा करेंगे.
बिना नजरअंदाज किये दिलवाएंगे सरकार से जवाब: वही विधानपरिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी (Leader of the Opposition Samrat Choudhary) ने भी रामचंद्र पूर्वे को बधाई दी और कटाक्ष करते हुये कहा कि जो लोग समाजवाद की बात करते है, उन्हें कहना चाहता हूं कि असल जिंदगी में अगर कोई समाजवादी है तो रामचंद्र पूर्वे हैं. जो अभी भी बेदाग हैं. हमें उम्मीद है कि सदन की कार्रवाई के संचालन में ये विपक्ष के सवालों को बिना नजरअंदाज किये सरकार से जवाब दिलवाएंगे.