पटना: लोजपा दलित सेना के संस्थापक और पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान की 65वीं जयंती (Ramchandra Paswan birth anniversary) आज लोजपा के दोनों गुटों की ओर से मनायी गयी. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RASHTRIYA LOK JANSHAKTI PARTY) के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कार्यालय में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रसाद बीनू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यापर्ण किया. गरीब बच्चों के बीच मिठाईयां बांटी गईं.
ये भी पढ़ें: बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आज जन्मदिन है.. जानें उनके 'किचन से कुर्सी' तक का सफर
इस मौके पर दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रसाद बीनू ने बताया कि रामचंद्र पासवान लोकप्रिय नेता व समाजवादी आंदोलन के मजबूत प्रतिबिंब थे. उनके पास अगर जनता आती थी तो निराश होकर नहीं जाती थी. वह राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, राम विलास पासवान जैसे नेताओं के सानिध्य में रहकर समाजवादी आंदोलन को सफल बनाने में योगदान देते थे.